Dhanteras 2024 : ऑटोमोबाइल बाजार में तेजी, गाजियाबाद में आज 100 करोड़ से अधिक का कारोबार होने का अनुमान

ऑटोमोबाइल बाजार में तेजी, गाजियाबाद में आज 100 करोड़ से अधिक का कारोबार होने का अनुमान
UPT | Automobile Showroom

Oct 29, 2024 08:22

ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, मंगलवार को सुबह 10:32 बजे के बाद से खरीदारी करना लाभकारी रहेगा। कारोबारियों के अनुसार इस बार सौ करोड़ से अधिक का कारोबार होने की उम्मीद है

Oct 29, 2024 08:22

Short Highlights
  • धनतेरस पर सजे गाजियाबाद के सभी प्रमुख बाजार
  • साप्ताहिक बंदी के बावजूद भी आज जगमगाएंगे बाजार
  • इलेक्ट्रॉनिक्स और घरेलू आइटम के साथ ज्वेलरी की खरीदारी 
Dhanteras 2024 : आज धनतेरस पर गाजियाबाद में करीब 100 के कारोबाद होने का अनुमान है। धनतेरस के दिन आज बाजार में जमकर खरीदारी की जाएगी। गाजियाबाद के सभी प्रमुख बाजार धनतेरस पर ग्राहकों के स्वागत के लिए सज गए हैं। हालांकि आज मंगलवार को गाजियाबाद में साप्ताहिक बंदी होती है। लेकिन इसके बाद भी आज बाजार खुलेंगे। साप्ताहिक बंदी के बावजूद दिनभर बाजार में ग्राहकों का आना-जाना रहने की उम्मीद है। 

ऑटोमोबाइल बाजार में भारी उछाल 
धनतेरस के अवसर पर ऑटोमोबाइल बाजार में अचानक भारी उछाल आया है। व्यापारियों ने ने त्योहार को लेकर पूरी तैयारी कर ली है। जिले में अब तक 500 से अधिक बाइक व 180 से अधिक कारों की बुकिंग हो चुकी है। कारोबारियों को इस दिन का पूरे साल इंतजार रहता है। इस बार बाजार सौ करोड़ के पार जाने की उम्मीद है। 

सुबह 10:32 बजे के बाद से खरीदारी करना लाभकारी
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, मंगलवार को सुबह 10:32 बजे के बाद से खरीदारी करना लाभकारी रहेगा। कारोबारियों के अनुसार इस बार सौ करोड़ से अधिक का कारोबार होने की उम्मीद है। मंगलवार को शहर के कुछ बाजार साप्ताहिक बंदी के बावजूद दिनभर खुले रहेंगे। 
वाहन शोरूमों में धनतेरस पर डिलीवरी के लिए पहले से वाहन तैयार खड़े हैं। व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष जसविंदर सिंह ने बताया कि विभिन्न शो रूम में अब तक बाइकें और कारों की बुकिंग हो चुकी है। इनकी आज धनतेरस पर डिलीवरी होगी। 
 

Also Read

17.435 किमी लंबी परियोजना को कैबिनेट की मंजूरी, विधायकों ने सीएम का जताया आभार

23 Nov 2024 12:34 AM

गौतमबुद्ध नगर नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो एक्वा लाइन का विस्तार : 17.435 किमी लंबी परियोजना को कैबिनेट की मंजूरी, विधायकों ने सीएम का जताया आभार

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित मंत्री परिषद की बैठक में नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच मेट्रो रेल सेवा के विस्तार का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। और पढ़ें