Ghaziabad News : गाजियाबाद में रेन वाटर हार्वेस्टिंग से गिरता भू जलस्तर सुधारने की तैयारी

गाजियाबाद में रेन वाटर हार्वेस्टिंग से गिरता भू जलस्तर सुधारने की तैयारी
UPT | गाजियाबाद नगर निगम

Jul 15, 2024 14:32

वाटर हार्वेस्टिंग का पता देखकर स्थल का निरीक्षण कर लें और रेन वाटर हार्वेस्टिंग में किसी प्रकार का कोई कार्य होना होना हो तो उसके लिए जलकल विभाग के अवर अभियंता उनके उनके कार्यालय में सूचित करें।

Jul 15, 2024 14:32

Short Highlights
  • रेन वाटर हार्वेस्टिंग की साफ सफाई का कार्य हुआ शुरू
  • जल स्तर बढ़ाने पर नगर निगम कर रहा निरंतर कार्य
  • महापौर ने जलकल विभाग के अधिकारियों को दिए निर्देश
Ghaziabad Nagar Nigam News :  गाजियाबाद नगर निगम ने शहर के गिरते जलस्तर को बढ़ाने की कवायद शुरू कर दी है। इसके तहत अब रेन वाटर हार्वेस्टिंग के तहत गिरते जलस्तर को बढ़ाने का प्रयास शुरू किया गया है। गिरते जलस्तर को सुधारने के लिए निगम की तरफ से कहीं रेन वाटर हार्वेस्टिंग तो कहीं तालाब कार्य किए जा रहे हैं।

बारिश का पानी भूमि के अंदर जा सके
बारिश का मौसम आ गया है इस समय नगर निगम अपने रेन वाटर हार्वेस्टिंग को चालू करले जिससे कि बारिश का पानी भूमि के अंदर जा सके और क्षेत्र का जलस्तर बढ़ सके, इसी क्रम में महापौर सुनीता दयाल ने जलकल के अधिकारियों के साथ बैठक की है जिसमे नगर निगम क्षेत्र में लगभग 115 रेन वाटर हार्वेस्टिंग लगे हुए है। जिन पर चर्चा की गई है।

जिन पर चर्चा की गई
वसुंधरा ज़ोन में 26
मोहन नगर ज़ोन में 19
कविनगर ज़ोन में 26
विजय नगर ज़ोन में 23 और
सिटी ज़ोन में 21 लगे हुए है।

रेन वाटर हार्वेस्टिंग का पता देखकर स्थल का निरीक्षण
इन सभी की सूची महापौर सुनीता दयाल ने पार्षदों को व्हाट्सएप के माध्यम से उपलब्ध कराई है। महापौर ने कहा कि सूची से सभी पार्षद अपने अपने क्षेत्र के रेन वाटर हार्वेस्टिंग का पता देखकर स्थल का निरीक्षण कर लें और रेन वाटर हार्वेस्टिंग में किसी प्रकार का कोई कार्य होना होना हो तो उसके लिए जलकल विभाग के अवर अभियंता उनके उनके कार्यालय में सूचित करें। जिससे कि यह कार्य तेजी से किया जा सके। महापौर ने जलकल अधिकारियों को निर्देश दिए कि रेन वाटर हार्वेस्टिंग को सुचारू करने को कहें। 

Also Read

17.435 किमी लंबी परियोजना को कैबिनेट की मंजूरी, विधायकों ने सीएम का जताया आभार

23 Nov 2024 12:34 AM

गौतमबुद्ध नगर नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो एक्वा लाइन का विस्तार : 17.435 किमी लंबी परियोजना को कैबिनेट की मंजूरी, विधायकों ने सीएम का जताया आभार

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित मंत्री परिषद की बैठक में नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच मेट्रो रेल सेवा के विस्तार का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। और पढ़ें