हमारे अधीनस्थ अधिकारी या कर्मचारियों को कार्य करने में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न हो रही है तो हमें चाहिए कि हम उनका निराकरण करें।
Ghaziabad News : डीएम इन्द्र विक्रम सिंह ने अपने विदाई समारोह में दिया 'नो पेंडेंसी' का मंत्र
Jan 18, 2025 09:04
Jan 18, 2025 09:04
- दिन भर बधाई देने वालों की लगी रही भीड़
- कलेक्ट्रेट कर्मचारियों ने दी जिलाधिकारी को विदाई
- अधिकारियों ने साझा किए अपने विचार
अधिकारियों,कर्मचारियों द्वारा अपने विचार साझा किये गये
विदाई समारोह के दौरान अधिकारियों,कर्मचारियों द्वारा अपने विचार साझा किये गये। इस मौके पर एडीएम सिटी गम्भीर सिंह ने कहा कि मैंने अपने कार्यकाल में अनेक चुनाव कराये हैं। बहुत कुछ सीखा है। जिलाधिकारी की अगुवाई में हुए लोकसभा व विधानसभा उप—चुनाव में कार्योें को सहज ढंग से करने के नये तरीके सीखने को मिले। एडीएम एफआर सौरभ भट्ट ने कहा कि जिलाधिकारी की नाराजगी व उनके द्वारा पड़ने वाली डाट और दिये गये उपदेशों से उन्हें बहुत कुछ सीखने का मिला। जिससे कार्यों में बेहतर सुधार आए हैं।
हर अधिकारी में अपने कार्य करने की अपनी एक कला
एडीएम ई रणविजय सिंह ने कहा कि हर अधिकारी में अपने कार्य करने की अपनी एक कला होती है। उसी प्रकार जिलाधिकारी सभी कार्यों को बारीकी से देखते हैं और कार्य करते हैं। जिलाधिकारी द्वारा अधिकारी/कर्मचारियों के कार्य में बहुत सहयोग प्रदान किया गया है।
ईमानदारी और कर्त्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करना चाहिए
इस मौके पर जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि हमें अपने कार्यों के प्रति पूरी ईमानदारी और कर्त्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करना चाहिए। हमें सर्वप्रथम अपने स्तर पर कोई कार्य लम्बित नहीं रखना है। यही मंत्र हमारी सफलता की कुंजी है।
हमें चाहिए कि हम उनका निराकरण करें
हमारे अधीनस्थ अधिकारी या कर्मचारियों को कार्य करने में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न हो रही है तो हमें चाहिए कि हम उनका निराकरण करें। उन्हें प्रेम से या डाटकर समझायें। क्योंकि आपकी इस डाट के आने वाले समय में अच्छे परिणाम आयेंगे, जो उस अधिकारी,कर्मचारी के लिए एवं उनके पद के लिए लाभप्रद सिद्ध होगें। विदाई समारोह का संचालन नाजिर प्रमोद द्वारा किया गया।
Also Read
18 Jan 2025 11:16 AM
पुलिस ने बताया कि बच्ची के शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। इसके लिए डीएम गाजियाबाद से अनुमति ली जाएगी। और पढ़ें