Ghaziabad News : गाजियाबाद में मानसून के बीच गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल के मरीजों की संख्या बढ़ी

 गाजियाबाद में मानसून के बीच गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल के मरीजों की संख्या बढ़ी
UPT | गाजियाबाद एमएमजी के वार्ड में भर्ती मरीज।

Jul 26, 2024 09:59

जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है। यह दूषित भोजन, पानी या संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क आने से फैलता है।

Jul 26, 2024 09:59

Short Highlights
  • पेट में दर्द,अपच और डायरिया की हो रही शिकायत
  • खुले में बिकने वाला खाना और दूषित जल कर रहा बीमार
  • बरसात के मौसम में सेहत का ध्यान रखने की सलाह  
Ghaziabad News : गाजियाबाद में बरसात के मौसम में खुले में बिकने वाला खाना और दूषित जल पीने की वजह से अस्पताल में गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल संक्रमण के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। एमएमजी अस्पताल के वार्ड में सबसे अधिक पेट की समस्याओं के मरीज भर्ती हैं।

अपच और डायरिया के लक्षणों वाले अधिकतर मरीज भर्ती
वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. संतराम ने बताया कि पेट दर्द, अपच और डायरिया के लक्षणों वाले अधिकतर मरीज भर्ती हैं। बृहस्पतिवार को एमएमजी में 108 मरीज भर्ती थे जिसमें 50 फीसदी पेट की समस्याओं के मरीज थे। वहीं संयुक्त जिला अस्पताल में 40 मरीज भर्ती रहे जिसमें से 15 मरीज उल्टी दस्त, पेट दर्द के मरीज शामिल थे। 

गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल संक्रमण पाचन तंत्र को प्रभावित करता है
डॉ. संतराम ने बताया कि गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल संक्रमण पाचन तंत्र को प्रभावित करता है। इसमें दस्त, उल्टी, पेट में दर्द और बुखार जैसे लक्षण होते हैं। इससे सबसे अधिक वह प्रभावित होते हैं जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है। यह दूषित भोजन, पानी या संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क आने से फैलता है। एमएमजी के सीएमएस डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि बृहस्पतिवार की ओपीडी 1804 रही जिसमें पेट की समस्याओं वाले मरीज अधिक रहे। बच्चों में भी डायरिया के लक्षण वाले मरीज शामिल हैं। बुखार के रोगी 317, बच्चों की संख्या 310 रही।

Also Read

महिला शौचालय में ताला, आसपास उपलों का ढेर देख डीएम को आया गुस्सा; डीपीआरओ समेत चार का वेतन रोका

10 Jan 2025 02:02 PM

बागपत Baghpat news : महिला शौचालय में ताला, आसपास उपलों का ढेर देख डीएम को आया गुस्सा; डीपीआरओ समेत चार का वेतन रोका

शौचालय को तुरंत क्रियाशील किया जाए और उपलों को हटाया जाए। आदेश का पालन होने तक इन अधिकारियों का वेतन रोकने की सख्त हिदायत दी गई।   और पढ़ें