जीडीए की रिक्त संपत्तियों को नीलामी प्रक्रिया के माध्यम से खरीदने में लोगों ने खासी दिलचस्पी दिखाई थी।
Ghaziabad News : जीडीए की संपत्ति नीलामी प्रक्रिया फिर से जल्द शुरू होगी
![जीडीए की संपत्ति नीलामी प्रक्रिया फिर से जल्द शुरू होगी](https://image.uttarpradeshtimes.com/gda-87272.jpg)
Dec 17, 2024 09:13
Dec 17, 2024 09:13
- पूर्व में हुई दो नीलामी प्रक्रिया में 200 रुपये की आय
- नीलामी प्रक्रिया से उत्साहित हैं जीडीए अधिकारी
- जल्द घोषित की जाएगी तीसरी नीलामी की तिथि
विभिन्न योजनाओं में जो संपत्तियां रिक्त पड़ी
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने चार्ज संभालने के बाद नीलामी प्रक्रिया की शुरूआत की थी। जीडीए की विभिन्न योजनाओं में जो संपत्तियां रिक्त पड़ी हुई थी। उसको नीलामी प्रक्रिया के जरिए बेचने की योजना बनाई गई थी। पूर्व में दो बाद जीडीए ने हिंदी भवन में संपत्तियों की नीलामी प्रक्रिया को पूरा कराया था। जिसके उत्साहवर्धक परिणाम सामने आए और जीडीए का खाली हो रहा खजाना भी भर गया।
विधानसभा उपचुनाव को लेकर लगी आचार संहिता के चलते
उसके बाद विधानसभा उपचुनाव को लेकर लगी आचार संहिता के चलते जीडीए ने संपत्ति नीलामी प्रक्रिया को टाल दिया था। लेकिन अब एक बार फिर से जीडीए रिक्त संपत्तियों की नीलामी करने की योजना बना रहा है। इसके लिए जीडीए अधिकारियों में मंथन चल रहा है।
पूर्व में हुई थी करीब 200 करोड़ रुपये से अधिक की नीलामी
जीडीए की रिक्त संपत्तियों को नीलामी प्रक्रिया के माध्यम से खरीदने में लोगों ने खासी दिलचस्पी दिखाई थी। पहली नीलामी प्रक्रिया 21 सितम्बर को हुई थी। जिसमें दो दिन की नीलामी प्रक्रिया में जीडीए ने 42 संपत्तियां बेचकर करीब 142 करोड़ रुपये कमाए थे। पहले ही सातवें आसमान पर पहुंच रहे जमीन के दामों के बीच खरीदारों ने उच्च बोली लगाकर आरक्षित दरों से लगभग दोगुने दाम में लोगों ने भूखंड खरीदे थे। नीलामी की प्रक्रिया में विभिन्न योजनाओं में खाली पड़े भूखंडों को खरीदने के लिए ग्राहक जुटे थे।
गोविंदपुरम योजना के 14 आवासीय भवनों की 18.15 करोड़ की नीलामी
जीडीए द्वारा दूसरी नीलामी प्रक्रिया हिंदी भवन में छह नवंबर को आयोजित की गई थी। जिसमें जिसमें गोविंदपुरम योजना के 14 आवासीय भवनों की 18.15 करोड़ की नीलामी हुई थी। इसके अलावा एक दुकान का प्लॉट एक करोड़ में बिका था। इस नीलामी से गाजियाबाद प्राधिकरण को करीब 58 करोड़ 11 लाख रुपये की आय प्राप्त हुई थी। जीडीए अपर सचिव प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि जल्द ही रिक्त संपत्तियों की नीलामी प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
Also Read
![पूर्व IAS मोहिंदर सिंह फिर गायब, अरबों रुपये का स्कैम का कैसे होगा खुलासा! पूर्व IAS मोहिंदर सिंह फिर गायब, अरबों रुपये का स्कैम का कैसे होगा खुलासा!](https://image.uttarpradeshtimes.com/12-27-62266.jpg)
17 Dec 2024 11:20 AM
स्मारक घोटाले में जांच का सामना कर रहे पूर्व आईएएस अधिकारी मोहिंदर सिंह एक बार फिर विजिलेंस के समक्ष पेश होने से बच गए हैं। उन्होंने अपनी खराब तबीयत का हवाला देते हुए... और पढ़ें