सीपीसीबी के अनुसार गाजियाबाद में रात नौ बजे पीएम 2.5 और पीएम 10 का स्तर क्रमश: 141.1 और 270 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर तक बढ़ गया।
Ghaziabad weather news : गाजियाबाद में जमकर आतिशबाजी... देर रात तक चले बम-पटाखे, जहरीली हुई हवा
Nov 01, 2024 09:17
Nov 01, 2024 09:17
- आसमान में जहरीले धुएं के बादल छाए
- आतिशबाजी से गाजियाबाद की वायु गुणवत्ता खराब
- तमाम प्रतिबंधों को धुएं में उड़ाते हुए बेखौफ आतिशबाजी
प्रतिबंधों को धुएं में उड़ाते हुए जमकर आतिशबाजी की
गाजियाबाद वालों ने दिवाली पर देर रात तक तमाम प्रतिबंधों को धुएं में उड़ाते हुए जमकर आतिशबाजी की। शाम से शुरू हुआ बम-पटाखे फोड़ने का सिलसिला देर रात तक चलता रहा। चारों और धुएं और पटाखों की गंध के कारण आसमान में जहरीले धुएं के बादल छाए हुए हैं।
सुबह से वातावरण में धुंध
सुबह से वातावरण में धुंध छाई हुई है। आतिशबाजी के कारण गाजियाबाद की वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में है। रात 10 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 360 दर्ज किया गया। हवा में जहर घुलने से स्वास्थ्य और खास तौर से श्वास संबंधी बीमारियों का खतरा बढ़ा है। साहिबाबाद, लोनी, वसुंधरा और आनंद विहार सहित प्रमुख क्षेत्रों में एक्यूआई ‘गंभीर’ श्रेणी में है। शहर की आबो हवा में पीएम 2.5 की सांद्रता बढ़ी है। जिससे सांस के लिए खतरनाक स्थिति पैदा हो गई।
दिवाली पर शहर में प्रदूषण का स्तर पूरे चरम पर
पिछले साल दिवाली पर आसमान साफ था और अनुकूल मौसमी संबंधी परिस्थितियों के कारण गाजियाबाद का एक्यूआई 248 दर्ज किया गया था। इस साल दिवाली पर शहर में प्रदूषण का स्तर पूरे चरम पर पहुंच गया। प्रतिकूल मौसमी परिस्थितियों, पराली जलाने और वाहनों से निकलने वाले धुएं के कारण स्थिति और खराब हो गई। इसमें दिवाली पर हुई आतिशबाजी ने हवा में जहर घोलने का काम कर दिया।
बीते 24 घंटे का औसत एक्यूआई 340 दर्ज किया गया
गाजियाबाद के सभी इलाकों में हुई आतिशबाजी से आसमान जगमगा उठा। गाजियाबाद में बीते 24 घंटे का औसत एक्यूआई 340 दर्ज किया गया है। जो पिछले दिन 310 था। सीपीसीबी के अनुसार गाजियाबाद में रात नौ बजे पीएम 2.5 और पीएम 10 का स्तर क्रमश: 141.1 और 270 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर तक बढ़ गया। हालांकि एनसीआर में पटाखों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा हुआ था। लेकिन इसके बावजूद भी इलाकों में बड़े पैमाने पर प्रतिबंधों का उल्लंघन हुआ और जमकर आतिशबाजी हुई।
Also Read
9 Nov 2024 08:47 AM
गाजियाबाद का वेंटिलेशन इंडेक्स 2000 घनमीटर प्रति सेकंड रही। रविवार को वेंटिलेशन इंडेक्स 3100 घनमीटर प्रति सेकंड रहने का अनुमान है। डिसिजन स्पोर्ट सिस्टम (डीएसएस) के मुताबिक हवा में ट्रांसपोर्ट से होने वाले प्रदूषण की हिस्सेदारी 11.049 प्रतिशत और पढ़ें