Ghaziabad weather news : गाजियाबाद एक्यूआई 300 से नीचे आया, जानें कैसा रहेगा आज मौसम का हाल

गाजियाबाद एक्यूआई 300 से नीचे आया, जानें कैसा रहेगा आज मौसम का हाल
UPT | Today Ghaziabad weather

Nov 27, 2024 08:20

डिसिजन स्पोर्ट सिस्टम (डीएसएस) के अनुसार हवा में वाहनों से होने वाली प्रदूषण की हिस्सेदारी बढ़ रही है। वायु प्रदूषण में वाहनों की हिस्सेदारी 20 फीसदी से ज्यादा

Nov 27, 2024 08:20

Short Highlights
  • स्मॉग की चादर घनी होने की आशंका
  • तापमान गिरने से बढ़ने लगी ठंड 
  • हवा के ठहरने से बढ़ेगा वायु प्रदूषण 
Ghaziabad weather news : गाजियाबाद में अब एक्यूआई 300 के नीचे आ गया है। लेकिन ये कभी भी 400 के पार पहुंच सकता है। पर्यावरण वैज्ञानिकों ने हवा में ठहराव और तापमान में गिरावट को इसका कारण बताया है। इस समय तापमान गिरने का क्रम जारी है और हवा में ठहराव भी है। इससे वायु गुणवत्ता सूचकांक बढ़ने के संकेत मिल रहे हैं।

वायु गुणवत्ता सूचकांक में बढ़ोत्तरी का कारण
पर्यावरण विद नवीन प्रधान ने बताया कि ठंड का बढ़ना और हवा का रूकना वायु गुणवत्ता सूचकांक में बढ़ोत्तरी का कारण बनता है। हालांकि इस समय भी गाजियाबाद वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद खराब श्रेणी में है। हवा के ठहर जाने और तापमान गिरने से पर्यावरण बेहतर नहीं हो पा रहा है। स्मॉग की चादर और घनी होे सकती है।

हवा बेहद खराब स्थिति में बनी हुई है
मौसम के साथ न देने से गाजियाबाद की हवा बेहद खराब स्थिति में बनी हुई है। बुधवार को वातावरण में हल्की स्मॉग की चादर छाई रही। दिन में मामूली सुधार के बाद शाम को हवा की रफ्तार पांच किमी प्रति घंटा रही। इससे वायु गुणवत्ता सूचकांक में कोई खास सुधार नहीं हुआ। 24 घंटों का औसत एक्यूआई 280 इंदरापुरम का रहा। अभी हवाओं की सेहत में सुधार की उम्मीद नहीं दिख रही है। अभी तीन दिन तक एक्यूआई खराब श्रेणी में रहने का अनुमान है।

हवाओं की रफ्तार पांच किमी प्रति घंटा रही
उत्तर पश्चिमी दिशाओं से चल रही हवाओं की रफ्तार पांच किमी प्रति घंटा रही। इससे आसमान साफ होने के बाद स्मॉग की चादर फैली रही। दिन में हवाओं की चाल में हल्का सुधार हुआ और यह 10 किमी प्रति घंटा पहुंच गई। इससे प्रदूषण में कुछ गिरावट देखी गई। शाम को हवा पांच किमी प्रति घंटा की रफ्तार पर ठहर गईं। इससे प्रदूषकों की मात्रा में बढ़ोतरी दर्ज की गई। इसका असर मिक्सिंग हाइट और वेंटिलेशन इंडेक्स पर भी पड़ा। दोनों पैरामीटर प्रतिकूल होने से 24 घंटे का औसत एक्यूआई 298 रिकार्ड किया गया।

वाहनों से बढ़ रहा प्रदूषण 
नवीन प्रधान ने बताया कि डिसिजन स्पोर्ट सिस्टम (डीएसएस) के अनुसार हवा में वाहनों से होने वाली प्रदूषण की हिस्सेदारी बढ़ रही है। वायु प्रदूषण में वाहनों की हिस्सेदारी 20 फीसदी से ज्यादा है। आने वाले दिनों में मौसमी दशाओं में बदलाव की उम्मीद नहीं है। दिन भर हवाएं 6-8 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी। इसका पैटर्न पूर्व की तरह रहेगा। सुबह स्मॉग की चादर छाई रहेगी। दिन में मामूली सुधार के बाद शाम को फिर से एक्यूआई बिगड़ने का अंदेशा है।
 

Also Read

शहर में अतिक्रमण का मुद्दा उठा, गश्त बढ़ाने की मांग

27 Nov 2024 10:46 AM

हापुड़ हापुड़ में व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक : शहर में अतिक्रमण का मुद्दा उठा, गश्त बढ़ाने की मांग

डीएसपी सदर सिटी जितेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की मासिक बैठक आयोजित की गई। जिसमें व्यापारियों ने बताया कि नगर की मुख्य गोल मार्केट में अतिक्रमण चरम सीमा पर पहुंच गया है... और पढ़ें