हापुड़ में व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक : शहर में अतिक्रमण का मुद्दा उठा, गश्त बढ़ाने की मांग

शहर में अतिक्रमण का मुद्दा उठा, गश्त बढ़ाने की मांग
UPT | एसपी कार्यालय

Nov 27, 2024 10:46

डीएसपी सदर सिटी जितेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की मासिक बैठक आयोजित की गई। जिसमें व्यापारियों ने बताया कि नगर की मुख्य गोल मार्केट में अतिक्रमण चरम सीमा पर पहुंच गया है...

Nov 27, 2024 10:46

Hapur News : एसपी कार्यालय में व्यापारियों की सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित की गई। बैठक में व्यापारियों ने शहर की समस्या बन चुके अतिक्रमण का मुद्दा उठाया। इस दौरान डीएसपी सदर ने अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के लिए कमेटी बनाने का आश्वासन दिया। उन्होंने बाजारों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने का भी आश्वासन दिया।

ये बताई समस्या
आपको बता दें कि डीएसपी सदर सिटी जितेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की मासिक बैठक आयोजित की गई। जिसमें व्यापारियों ने बताया कि नगर की मुख्य गोल मार्केट में अतिक्रमण चरम सीमा पर पहुंच गया है, जिसके कारण सड़क संकरी नजर आने लगी है। लोगों का वहां पैदल चलना तो दूर, वाहन चलाना भी मुश्किल हो गया है। इसके अलावा दिल्ली रोड, गढ़ रोड, बुलंदशहर रोड से लेकर विभिन्न सड़कों व बाजारों में भी अतिक्रमणकारियों का बोलबाला है। इसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। वहीं, विभिन्न बाजारों में पुलिस गश्त बढ़ाने की भी मांग की गई। डीएसपी ने बताया कि मामले में अधिकारियों से बात कर कमेटी बनाई जाएगी। जिसके बाद अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।



ये रहे मौजूद 
इस दौरान संयुक्त व्यापार मंडल से ललित अग्रवाल (छावनी वाले), संजय अग्रवाल, राजीव गर्ग (दतियाने वाले), दिनेश गुप्ता, पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष संजय डाबर, जिला महामंत्री दीपक बंसल, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित अग्रवाल, नगर अध्यक्ष गौरव गोयल आदि व्यापारी मौजूद रहे।

Also Read

पुलिस और प्रशासन रहे सतर्क, संभल जाने की अटकलों से बढ़ी हलचल

27 Nov 2024 01:12 PM

गौतमबुद्ध नगर नोएडा पहुंचे राहुल गांधी : पुलिस और प्रशासन रहे सतर्क, संभल जाने की अटकलों से बढ़ी हलचल

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी बुधवार सुबह नोएडा पहुंचे। उनके इस दौरे ने जिला प्रशासन और पुलिस महकमे को सतर्क कर दिया। और पढ़ें