गाजियाबाद कोर्ट प्रकरण : 10 अधिवक्ता हुए जख्मी, एक पुलिसकर्मी को भी आई चोट, सीआरपीएफ तैनात

10 अधिवक्ता हुए जख्मी, एक पुलिसकर्मी को भी आई चोट, सीआरपीएफ तैनात
UPT | गाजियाबाद कोर्ट प्रकरण

Oct 29, 2024 18:08

मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे की बात है। जिला जज अनिल कुमार की अदालत में डासना में एलएमसी जमीन विवाद मामले में जमानत पर सुनवाई चल रही थी। इसी दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता नाहर सिंह यादव और जिला जज के बीच नोंकझोंक हो गईमंगलवार दोपहर करीब 12 बजे की बात है। जिला जज अनिल कुमार की अदालत में डासना में एलएमसी जमीन विवाद मामले में जमानत पर सुनवाई चल रही थी। इसी दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता नाहर सिंह यादव और जिला जज के बीच नोंकझोंक हो गई...

Oct 29, 2024 18:08

Ghaziabad News : गाजियाबाद कोर्ट परिसर में हुए लाठी चार्ज के दौरान 10 अधिवक्ता चोटिल हुए हैं, दूसरी ओर एक पुलिस कर्मी को भी चोट आई है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए कचहरी परिसर में सीआरपीएफ तैनात कर दी गई है। बार सभागार में बैठक के बाद 4 नवंबर को कोर्ट परिसर में अन‌िश्चितकालीन धरना शुरू करने की घोषणा के साथ ही अधिवक्ता नाहर सिंह यादव की ओर से हाईकोर्ट को लिखित शिकायत भेजी गई और फिर सभी अधिवक्ता अपने घरों को लौट गए।

क्या है पूरा मामला ?
मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे की बात है। जिला जज अनिल कुमार की अदालत में डासना में एलएमसी जमीन विवाद मामले में जमानत पर सुनवाई चल रही थी। इसी दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता नाहर सिंह यादव और जिला जज के बीच नोंकझोंक हो गई। विवाद ज्यादा बढ़ने पर जिला जल अपने कक्ष में चले गए लेकिन अधिवक्ता काफी संख्या में कोर्ट में डटे रहे। इसी बीच डीसीपी सिटी राजेश कुमार और एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे और अधिवक्तओं से कोर्ट रूम से जाने के लिए कहा, लेकिन अधिवक्ता वहां से जाने को तैयार नहीं हुए। इसके बाद पुलिस ने अधिवक्ताओं पर ला‌ठियां भांजनी शुरु कर दीं। कुछ पुलिसकर्मी कुर्सियां उठाकर मारते भी देखे गए। पुलिस ने अधिवक्ताओं पर बल प्रयोग करते हुए कोर्ट रूम से खदेड़ दिया।


जल्दी सुनवाई के लिए किया था अनुरोध
डासना के जमीनी विवाद में शिकायतकर्ता की पैरवी में पहुंचे अधिवक्ता नाहर सिंह यादवका कहना है कि जिला जज से मामले की जल्दी सुनवाई के लिए अनुरोध किया गया था। इस पर जिला जज भड़क गए। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच नोक झोंक हो गई। जिला जज विवाद बढ़ता देख अपने कक्ष में चले गए थे। नाहर सिंह यादव का कहना है कि इसके बाद पुलिस ने वकीलों को दौड़ा दौड़ाकर पीटा। वकीलों पर कुर्सियां फेंकी गईं, जिसमें कई वकील घायल हुए हैं। वकीलों ने मामले में एफआईआर कराने से इंकार किया है।

सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता भी हुए जख्मी
जख्मी अधिवक्ता अभिषेक यादव ने बताया कि वह सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस करते हैं। डासना के जमीन विवाद से जुड़े एक मामले में पैरवी के लिए अपने पिता नाहर सिंह यादव के साथ वह भी जिला जज की कोर्ट मौजूद थे। अधिवक्ता अभिषेक यादव का कहना है पुलिस वालों मेरे पिता को मारते हुए फर्श पर गिरा लिया। मैं उन्हें बचाने पहुंचा तो पुलिस ने मेरे ऊपर भी हमला कर दिया। अभिषेक यादव के सिर से खून बह रहा था।

बोले डीसीपी ने कराया लाठीचार्ज
एडवोकेट अभिषेक यादव ने बताया कि डीसीपी सिटी राजेश कुमार भारी फोर्स लेकर कोर्ट पहुंचे और जज के कहने पर उन्होंने वकीलों पर लाठी चार्ज कराया। वकीलों को अपराधियों की तहर बर्बरता से मारा गया। कई वकीलों पर पुलिस कर्मियों ने वहां रखी कुर्सियों से भी हमला किया। घायल अधिवक्ता  ने बताया कि डासना में एलएमसी की जमीन का सौदा कर 80 लाख रुपये ऐंठने का मामला है। मामले के आरोपियों की जमानत पर जिला जज के यहां सुनवाई थी। उसी दौरान बहस हो गयी।

बार अध्यक्ष बोले, घटना दुर्भाग्यपूर्ण
मामले में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक शर्मा का कहना है कि कोर्ट परिसर में जो हुआ वह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। इस तरह की घटना कभी नहीं हुई। अधिवक्ता साथियों से बातचीत के बाद आगे निर्णय लिया जाएगा।

इस खबर को भी पढ़ें- मुश्किलों में फंसे बाल कथावाचक अभिनव अरोड़ा : लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली जान से मारने की धमकी, मां ने किया दावा

इस खबर को भी पढ़ें- Maharashtra Elections 2024 : अखिलेश यादव का भाजपा पर बड़ा हमला, कहा- 'महाराष्ट्र के दुश्मनों को हराएंगे लोग'

Also Read

गाजियाबाद में प्रदूषण रोकने को दिलशाद गार्डन से छपरौला तक ई-बस सेवा

22 Nov 2024 03:10 PM

गाजियाबाद Ghaziabad news : गाजियाबाद में प्रदूषण रोकने को दिलशाद गार्डन से छपरौला तक ई-बस सेवा

ई-बस का सफर आसान बनाने के लिए शासन की ओर से वन यूपी वन कार्ड जारी किया गया है। कार्ड से यात्रा करने पर यात्री को टिकट की राशि में 10 फीसदी की छूट मिलती है और पढ़ें