गाजियाबाद जिला कोर्ट में जबरदस्त बवाल : वकीलों ने जज पर फेंकी कुर्सी, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

वकीलों ने जज पर फेंकी कुर्सी, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
UPT | गाजियाबाद की जिला कोर्ट में बवाल

Oct 29, 2024 14:54

गाजियाबाद के जिला जज की कोर्ट में मंगलवार को एक सुनवाई के दौरान हिंसा की घटना सामने आई। वकीलों ने जज पर कुर्सियां फेंकीं, जिसके चलते जज ने तुरंत पुलिस को बुलाने का फैसला किया।

Oct 29, 2024 14:54

Ghaziabad News : गाजियाबाद के जिला जज की कोर्ट में मंगलवार को एक सुनवाई के दौरान हिंसा की घटना सामने आई। जिला न्यायालय में न्यायाधीश और अधिवक्ताओं के बीच उपजे तनाव ने हिंसक रूप ले लिया। वकीलों ने जज पर कुर्सियां फेंकीं, जिसके चलते जज ने तुरंत पुलिस को बुलाने का फैसला किया।



जज पर फेंकी कुर्सियां 
सुबह की कार्यवाही के दौरान एक जमानत याचिका पर सुनवाई चल रही थी। शुरुआती बहस के दौरान न्यायाधीश और वकीलों के बीच मतभेद हो गई। जो धीरे-धीरे बड़े  वाद-विवाद में बदल गई। स्थिति तब और बिगड़ गई जब कुछ गुस्साएं वकीलों ने जज पर कुर्सियां फेंक दीं। जज को अपनी सुरक्षा के लिए पुलिस बल की सहायता मांगनी पड़ी।
पुलिस के आने से स्थिति और बिगड़ी
पुलिस के आने के बाद स्थिति और जटिल हो गई। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज का सहारा लिया। जिससे कई वकील घायल हुए। इस कार्रवाई से गुस्साएं वकीलों ने कोर्ट परिसर स्थित पुलिस चौकी पर हमला कर दिया और उसमें तोड़फोड़ की। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि चौकी में आग लगा दी गई।
वकीलों ने जज पर सवाल उठाए
वकील समुदाय का आरोप है कि जज ने उन्हें कोर्टरूम में बंद करके पीटने का आदेश दिया। वकील सुशील शर्मा के अनुसार कई वकील इस घटना में गंभीर रूप से घायल हुए हैं। वकीलों ने चेतावनी दी है कि यदि दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे।

Also Read

फर्जी आईपीएस बनकर पुलिस आयुक्त पर बनाया घोटालेबाज दोस्त को छुडवाने का दबाव, एक गलती ने खोली पूरी पोल

22 Nov 2024 09:14 AM

गाजियाबाद Ghaziabad News : फर्जी आईपीएस बनकर पुलिस आयुक्त पर बनाया घोटालेबाज दोस्त को छुडवाने का दबाव, एक गलती ने खोली पूरी पोल

पुलिस आयुक्त अजय मिश्र से फर्जी आईपीएस अनिल कटियाल मुलाकात करने पहुंचा। पुलिस आयुक्त ने भी उसे वरिष्ठ अधिकारी समझकर सम्मान दिया। जब वह जाने लगा तो उसने पुलिस आयुक्त के साथ फोटो खिंचवाने के लिए कहा। इसके बाद उनको शक हो गया। और पढ़ें