एक केन्द्र के पंजीकरण, पांच केन्द्रों के नवीनीकरण, सात केन्द्रों पर कार्य करने हेतु चिकित्सकों की अनुमति के आवेदन एवं छह केन्द्रों पर नई यूएसजी मशीन अपडेशन करने की संस्तुति की गई
गाजियाबाद डीएम का आदेश : आवासीय क्षेत्रों में नहीं खोले जाएंगे डाइग्नोसिस सेंटर
Jul 02, 2024 19:03
Jul 02, 2024 19:03
- मानक के विपरीत आवेदनों पर स्वीकृति नहीं
- डीएम की अध्यक्षता में पीसीपीएनडीटी की बैठक
- तीन केन्द्रों के पंजीकरण न करने की संस्तुति
नई यूएसजी मशीन अपडेशन करने की संस्तुति
जिसमें सलाहकार समिति द्वारा एक केन्द्र के पंजीकरण, पांच केन्द्रों के नवीनीकरण, सात केन्द्रों पर कार्य करने हेतु चिकित्सकों की अनुमति के आवेदन एवं छह केन्द्रों पर नई यूएसजी मशीन अपडेशन करने की संस्तुति की गई। इसके अलावा तीन केन्द्रों के पंजीकरण न करने की संस्तुति की गई।
मानक के विपरीत कोई भी स्वीकृति प्रदान न की जाए
जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि आवासीय क्षेत्र में डायग्नोसिस सेंटर नहीं खुलने चाहिए, साथ ही जिन लोगों द्वारा आवेदन किया जा रहा है उनके क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कराते हुए दस्तावेजों की पूर्ण जांच करने के पश्चात ही बैठक में प्रस्तुत किया जाए। किसी भी परिस्थिति में मानक के विपरीत कोई भी स्वीकृति प्रदान न की जाए।
पीसीपीएनडीटी की बैठक में ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर सीएमओ गाजियाबाद डॉ. भवतोष शंखधार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ० अभिषेक त्रिपाठी, डॉ० पंकज शर्मा जिला महिला चिकित्सालय, रेडियोलोजिस्ट, जिला एमएमजी चिकित्सालय, गाजियाबाद, डॉ० अर्चना सिंह, बाल रोग विशेषज्ञ, जिला संयुक्त चिकित्सालय, गाजियाबाद, डॉ० रिचा त्रिपाठी, पैथोलॉजिस्ट, जिला संयुक्त चिकित्सालय, संजयनगर, गाजियाबाद, संयुक्त निदेशक अभियोजन गाजियाबाद, वाईपी सिंह, जिला सूचना अधिकारी, गाजियाबाद एवं डॉ. ओपी अग्रवाल, एनजीओ आदि सदस्य उपस्थित रहे।
Also Read
23 Nov 2024 11:40 AM
संगठन लोगों में धार्मिक चेतना जगाने में सफल रहा है। उसी के चलते दिल्ली.एनसीआर में ऐसे सैकडों मठ.मंदिरों की रक्षा हो सकी, जिन्हें अवैध बताकर ध्वस्त कराने का षडयंत्र किया जा रहा था। और पढ़ें