यूपी में बनेगा नया औद्योगिक पार्क : गाजीपुर में 80 बीघे में होगा विकास, औद्योगिक पार्क से रोजगार और विकास को मिलेगा बढ़ावा 

गाजीपुर में 80 बीघे में होगा विकास, औद्योगिक पार्क से रोजगार और विकास को मिलेगा बढ़ावा 
UPT | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।

Jan 06, 2025 14:48

गाजीपुर जिले में 80 बीघे में औद्योगिक पार्क बनेगा, जिसमें 50 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स लगेंगी। ई-अन्नदाता वेलफेयर द्वारा प्रस्तावित इस परियोजना से क्षेत्रीय विकास और रोजगार को बढ़ावा मिलेगा। सीडीओ की अध्यक्षता में बैठक में उद्यमियों से चर्चा हुई।

Jan 06, 2025 14:48

Ghazipur News : गाजीपुर जिले में एक नए औद्योगिक पार्क के निर्माण की योजना को स्वीकृति मिली है। यह पार्क लगभग 80 बीघे में विकसित किया जाएगा और इसमें 50 से अधिक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित की जाएंगी। इस परियोजना का उद्देश्य क्षेत्र के विकास और स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान करना है।

ई-अन्नदाता वेलफेयर एंड डेवलपमेंट इंडिया लिमिटेड की पहल
यह औद्योगिक पार्क ई-अन्नदाता वेलफेयर एंड डेवलपमेंट इंडिया लिमिटेड द्वारा प्रस्तावित है। जिला उद्योग विभाग ने इस परियोजना के लिए आवश्यक दस्तावेजों की मांग की है। मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) संतोष कुमार वैश्य की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में उद्यमियों और निवेशकों की बैठक आयोजित की गई।

50 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स की स्थापना
सीडीओ ने बताया कि इस औद्योगिक पार्क में कम से कम 50 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाई जाएंगी। यह क्षेत्र को आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा। ई-अन्नदाता के प्रतिनिधि क्षितिज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि परियोजना के लिए भूमि चिन्हित की जा रही है और किसानों से सहमति पत्र भी लिया जा रहा है। यह कार्य जनवरी 2025 के अंत तक पूरा होने की संभावना है।

बैठक में उद्यमियों की भागीदारी
इस बैठक में ई-अन्नदाता वेलफेयर एंड डेवलपमेंट इंडिया लिमिटेड की निदेशक पूजा राय, प्रीति मिश्रा, एचएन यादव, अंशु कुमार सहित कई उद्यमियों ने हिस्सा लिया। बैठक में व्यापारियों की समस्याओं को सुनकर समाधान का प्रयास किया गया।

मिलेट्स प्रोसेसिंग-पैकिंग यूनिट की धीमी रफ्तार
गाजीपुर जिले के पीजी कॉलेज स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत मिलेट्स प्रोसेसिंग-पैकिंग यूनिट स्थापित की जा रही है। लेकिन निर्माण कार्य धीमी गति से चल रहा है। अब तक केवल नींव तैयार की गई है जबकि परियोजना को मार्च 2025 तक पूरा करना है।

स्वीकृत बजट का आधा हिस्सा जारी
सरकार ने इस परियोजना के लिए स्वीकृत बजट का 50% जारी कर दिया है। निर्माण कार्य के लिए टेंडर जेम पोर्टल के माध्यम से दिया गया है। डीएम द्वारा पिछले महीने आधारशिला रखी गई थी, लेकिन निर्माण कार्य की प्रगति बेहद धीमी है।

एफपीओ को मिलेगा लाभ
कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके) के प्रभारी वीके सिंह ने बताया कि इस यूनिट में बाजरा, रागी, सांवा और कोदो जैसे अनाज से खाद्य पदार्थ तैयार किए जाएंगे। यह उत्पाद एफपीओ (किसान उत्पादक संगठन) के माध्यम से बाजार में बेचे जाएंगे। इससे श्री अन्न उत्पादन करने वाले किसानों को बड़ा लाभ मिलेगा।

औद्योगिक विकास से भविष्य की उम्मीदें
गाजीपुर में औद्योगिक पार्क और मिलेट्स प्रोसेसिंग यूनिट जैसे प्रोजेक्ट्स से न केवल क्षेत्रीय विकास को गति मिलेगी बल्कि स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे। हालांकि, परियोजनाओं की गति तेज करना आवश्यक है ताकि समय पर इन्हें पूरा किया जा सके।

Also Read

करंट की चपेट में आने से दंपति की मौत, खेत मालिक ने भय से शव को नहर में फेंका, तलाश जारी

7 Jan 2025 09:11 PM

जौनपुर Jaunpur News :  करंट की चपेट में आने से दंपति की मौत, खेत मालिक ने भय से शव को नहर में फेंका, तलाश जारी

पांच जनवरी को खेत पर काम करने गए किसान दंपत्ति को लेकर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। सीओ अजय सिंह चौहान ने बताया कि दंपत्ति की पुत्री सरिता कुमारी... और पढ़ें