मंडलायुक्त मेरठ सेल्वा कुमारी जे की उपस्थिति में जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने गाजियाबाद नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक को इंदिरा पुरम योजना का हस्तांतरण पत्र सौंपा।
इंदिरापुरम अब नगर निगम के हवाले : प्राधिकरण 185 करोड़ लेकर योजना को छोड़ेगा, कमिश्नर ने कराया फैसला
Sep 06, 2024 19:57
Sep 06, 2024 19:57
- मेरठ मंडलायुक्त की अध्यक्षता में इंदिरापुरम हस्तांतरण की बैठक
- नगर आयुक्त तथा वीसी जीडीए ने हस्तांतरण पत्र पर किए हस्ताक्षर
हस्तांतरण के बदले में 185 करोड़ रुपये की धनराशि देगा
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण इंदिरापुरम योजना के हस्तांतरण के बदले में 185 करोड़ रुपये की धनराशि देगा। इसके लिए पहले 70 करोड़ रुपये एकमुश्त दिए जाएंगे। इसके बाद तीन किश्तों में जीडीए, नगर निगम को धनराशि देगा।
इंदिरापुरम हस्तांतरण के संबंध में दोनों विभागों के बीच बनी सहमति
इंदिरापुरम योजना में मुख्य एवं आन्तरिक सड़कों की लम्बाई लगभग 80.00 किमी है। जिसके सापेक्ष में 50.00 करोड़ रुपये गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा नगर निगम, गाजियाबाद को सुदृढीकरण कार्य हेतु दिया जा रहा है। इन्दिरापुरम योजना में सीवर लाईन की सफाई एवं नई सीवर लाईन बिछाने हेतु 25.00 करोड़ रुपये गाजियाबाद विकास प्राधिकरण, नगर निगम, गाजियाबाद को दिए जाएंगे। वर्तमान में सीवर के रख-रखाव हेतु नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत वन सिटी वन आॅपरेटर योजना के अन्तर्गत मैसर्स बवाग कम्पनी द्वारा किया जा रहा है।
Also Read
15 Sep 2024 09:45 PM
अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए जन सैलाब उमड़ पड़ा। गमगीन माहौल में सभी जनाजों को कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक कर दिया गया। कॉलोनी में माहौल गमगीन है। और पढ़ें