Ghaziabad Lok Sabha elections : गाजियाबाद लोकसभा चुनाव में बसपा प्रत्याशी सहित 12 उम्मीदवारों की जमानत हो गई जब्त

गाजियाबाद लोकसभा चुनाव में बसपा प्रत्याशी सहित 12 उम्मीदवारों की जमानत हो गई जब्त
UPT | मतगणना हॉल का फाइल फोटो।

Jun 05, 2024 15:51

गाजियाबाद संसदीय सीट से जमानत जब्त होने वाले प्रत्याशी में बसपा के नंद किशोर पुंडीर भी हैं। इसके अलावा अन्य जिन प्रत्याशियों की जमानत जब्त हुई...

Jun 05, 2024 15:51

Short Highlights
  • डाले गए मतों का छह प्रतिशत वोट भी नहीं पा सके बसपा प्रत्याशी  
  • पांच उम्मीदवार 1000 वोट का आंकड़े तक नहीं पहुंच सके
  • बसपा प्रत्याशी पिता और निर्दलीय बेटे की जमानत भी जब्त
Ghaziabad Lok Sabha elections : गाजियाबाद संसदीय सीट से इस बार 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। इन प्रत्याशियों में से 12 की जमानत जब्त हो गई है। गाजियाबाद संसदीय सीट से जमानत जब्त होने वाले प्रत्याशी में बसपा के नंद किशोर पुंडीर भी हैं। इसके अलावा अन्य जिन प्रत्याशियों की जमानत जब्त हुई उनमें राष्ट्रीय निर्माण पार्टी के आनंद कुमार, समाज विकास क्रांति पार्टी से नमह, सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी से धीरेंद्र सिंह भदौरिया शामिल हैं। बाकी निर्दलीय प्रत्याशियों की भी जमानत जब्त हुई है। 

प्रत्याशी नाम     प्राप्त मत 
रवि कुमार पांचाल  1966 
आनन्द कुमार     1178 
नत्‍थूसिंह चौधरी   1162 
औरंगजेब        1120 
नमह           1079 
अवधेश कुमार    1042 
पूजा सक्सेना      877 
कविता          774 
अंशुल गुप्ता       763 
धीरेन्द्र सिंह भदौरिया 698 
अभिषेक पुंडीर      653 

1996 में जब्त हुई थी सबसे अधिक उम्मीदवारों की जमानत
गाजियाबाद में 1996 में सबसे अधिक 30 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हुई थी। इससे पहले 1980 में 28 प्रत्याशियों ने लोकसभा चुनाव में जमानत जब्त करवाई थी। इस चुनाव में जमानत जब्त करवाने वाले प्रत्याशियों का प्रतिशत 90 प्रतिशत से अधिक रहा। 2019 के लोकसभा चुनाव में कुल 12 उम्मीदवारों में से 10 ने अपनी जमानत जब्त करवाई थी। 

Also Read

पीड़ितों का हाल जानने पहुंचे इमरान मसूद को लोगों ने घेरा, कहा- कांग्रेस से हो तो आप क्या दोगे

17 Sep 2024 01:10 AM

मेरठ मेरठ हादसा : पीड़ितों का हाल जानने पहुंचे इमरान मसूद को लोगों ने घेरा, कहा- कांग्रेस से हो तो आप क्या दोगे

सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने ज़ाकिर कॉलोनी में पीड़ितों के परिजनों से मिलकर दुख जताया। इस दौरान वहां पर मौजूद लोगों... और पढ़ें