बदलता उत्तर प्रदेश : गाजियाबाद महायोजना-2031 को दीपावली से पहले शासन से मिलेगी हरी झंडी

गाजियाबाद महायोजना-2031 को दीपावली से पहले शासन से मिलेगी हरी झंडी
UPT | गाजियाबाद मास्टर प्लान-2031

Sep 10, 2024 23:59

जीडीए की पिछली बोर्ड बैठक में गाजियाबाद मास्टर प्लान 2031 को आपत्ति लगाकर बोर्ड ने खारिज किया था। इसके बाद लखनऊ तक जीडीए के अफसरों की किरकिरी हुई थी। जीडीए वीसी अतुल वत्स ने इसको गंभीरता से लिया

Sep 10, 2024 23:59

Short Highlights
  • बोर्ड बैठक में गाजियाबाद महायोजना-2031 का प्रस्ताव पास कर भेजा
  • शासन से अगले महीने मिलेगी महायोजना 2031 की स्वीकृति
  • महायोजना-2031 के पास होने से गाजियाबाद के विकास को मिलेगी गति  
Ghaziabad News : गाजियाबाद महायोजना 2031 को दीपावली से पहले शासन से हरी झंडी मिल जाएगी। इसके बाद गाजियाबाद के विकास को गति मिलेगी। बता दें मेरठ में कमिश्नर की बैठक में महायोजना 2031 के प्रस्ताव को सहमति से पास करके शासन के पास भेज दिया गया है। अब शासन से महायोजना 2031 के पास होने का इंतजार है।

बोर्ड बैठक में पास कर शासन को भेजा गया
जीडीए सचिव राकेश कुमार सिंह ने बताया कि गाजियाबाद मास्टर प्लान 2031 बोर्ड बैठक में पास कर शासन को भेजा गया है। शासन से जल्द ही इसकी सहमति मिल जाएगी। उन्होंने बताया कि दीपावली से पहले मास्टर प्लान 2031 की स्वीकृति मिलने के बाद उस पर काम तेज कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि हालांकि इस पर अभी से काम जारी है। उन्होंने बताया कि मोदीनगर के मास्टर प्लान को मंजूरी मिलने से लॉजिस्टिक पार्क,ट्रक और बस टर्मिनल बनने का रास्ता भी साफ हो गया है।

मोदीनगर महायोजना-2031 में भू-उपयोग व क्षेत्रफल इस प्रकार
इसके तहत मोदीनगर महायोजना-2031 में भू-उपयोग व क्षेत्रफल इस प्रकार से होगा।
इसमें आवासीय-3303.08 हेक्टेयर और व्यवसायिक-210.55हेक्टेयर, औद्योगिक-603.93 हेक्टेयर, कार्यालय- 388.93 हेक्टेयर, सार्वजनिक एवं अर्ध सरकारी 800.59 हेक्टेयर,पार्क एवं खुले क्षेत्र-1597.36 हेक्टेयर, परिवहन-1103.98 हेक्टेयर,कृषि व ग्रीन  बेल्ट-10539.01 हेक्टेयर, जल निकासी, शूटिंग रेंज, निकाय व अन्य-304.86 हेक्टेयर क्षेत्रफल होगा।

दुहाई डिपो के पास किसानों के लिए बनेगा प्रशिक्षण केंद्र
दुहाई डिपो के रैपिडएक्स के पास किसानों को खेती के उन्नत तरीके सिखाने के लिए विशेष प्रशिक्षण केंद्र बनाया जाएगा। एनसीआरटीसी ने विशेष प्रशिक्षण केंद्र बनाने का प्रस्ताव बोर्ड बैठक में रखा गया था। इसके लिए टेंडर पहले ही आमंत्रित कर लिए गए थे। प्रशिक्षण केंद्र में किसान आधुनिक खेती के तरीके सीख सकेंगे। एनसीआरटीसी के अधिकारियों की प्लानिंग किसानों को खेती के आधुनिक तकनीक के बारे में जागरूक करना है। दुहाई डिपो के पास बनने वाले आधुनिक खेती के प्रशिक्षण केंद्र में गाजियाबाद के अलावा आसपास के जिलों के लोगों को भी आधुनिक खेती का प्रशिक्षण मिलेगा। पहले चरण में गाजियाबाद के कई गांव के लोगों को इसका प्रशिक्षण दिया जा चुका है।

मास्टर प्लान 2031 को आपत्ति लगाकर किया था खारिज
जीडीए की पिछली बोर्ड बैठक में गाजियाबाद मास्टर प्लान 2031 को आपत्ति लगाकर बोर्ड ने खारिज किया था। इसके बाद लखनऊ तक जीडीए के अफसरों की किरकिरी हुई थी। जीडीए वीसी अतुल वत्स ने इसको गंभीरता से लिया था और इस बारे में सीटीपी से स्पष्टीकरण मांगा था। जीडीए वीसी अतुल वत्स की सख्ती के बाद जीडीए अफसरों ने मास्टर प्लान 2031 को लेकर कई बैठक की और बार-बार दावा किया था कि इस बार जो मास्टर प्लान बनाया जाएगा। उसमें किसी तरह की आपत्ति न आए इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा। इस बार जीडीए बोर्ड बैठक में मास्टर प्लान 2031 को पास कर दिया गया और इसको शासन को भेजा गया है।

Also Read

सरधना पुलिस ने गाय के खुर के साथ दो बाल अपचारी सहित तीन गोकश किए गिरफ्तार

19 Sep 2024 08:42 PM

मेरठ Meerut News : सरधना पुलिस ने गाय के खुर के साथ दो बाल अपचारी सहित तीन गोकश किए गिरफ्तार

रूहासा गाँव के नवाब के गाँव में उसका आना जाना है। जिसको सभी लोग अच्छी तरह से जानते है। उसने गाँव के रामस्वरूप की गाय खोलने के लिए मुझसे कहा था और मुझे कुछ पैसों को लालच दिया... और पढ़ें