Ghaziabad News : शिवभक्त कांवड़ियों के पैर में नहीं चुभेंगे कंकड़-पत्थर, सड़क पर उतरा निगम का दस्ता

शिवभक्त कांवड़ियों के पैर में नहीं चुभेंगे कंकड़-पत्थर, सड़क पर उतरा निगम का दस्ता
UPT | कांवड़ मार्ग पर सफाई करते नगर निगम के सफाई कर्मचारी।

Jul 25, 2024 00:41

कांवड़ शिविर की शुरुआती चरण में भरपूर सहयोग किया जा रहा है। लगाए जाने वाली सभी कांवड़ शिविर पर सफाई व्यवस्था सुदृढ़ की गई है।

Jul 25, 2024 00:41

Short Highlights
  • कांवड़ यात्रा को सफल बनाने के लिए व्यवस्था में जुटे अधिकारी
  • सड़क पर पैच वर्क, बैरिकेटिंग,लाइटों की मरम्मत कार्य तेज
  • कांवड़ियों के लिए मार्ग अवरुद्ध ना हो, आयोजकों से अपील
Ghaziabad News : गाजियाबाद नगर निगम अब कांवड़ यात्रा की तैयारी में जुटा हुआ है। गाजियाबाद से होकर निकलने वाले शिवभक्त कांवड़ियों को किसी प्रकार की कोई समस्या या परेशानी ना हो इसके लिए नगर निगम का अमला सड़क पर उतरकर काम कर रहा है। 

शिवालयों के बाहर गाजियाबाद नगर निगम द्वारा विशेष सफाई
नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के निर्देश पर श्रावण मास के पहले दिन से शिवालयों के बाहर गाजियाबाद नगर निगम द्वारा विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। कांवड़ शिविर की शुरुआती चरण में भरपूर सहयोग किया जा रहा है। लगाए जाने वाली सभी कांवड़ शिविर पर सफाई व्यवस्था सुदृढ़ की गई है।

दूधेश्वर नाथ मंदिर परिसर तथा आसपास आवश्यकता अनुसार बैरिकेडिंग
गाजियाबाद नगर निगम निर्माण विभाग द्वारा दूधेश्वर नाथ प्राचीन मंदिर के परिसर तथा आसपास आवश्यकता अनुसार बैरिकेटिंग की व्यवस्था कराई गई है। निर्धारित कांवड़ रूट पर निरीक्षण करते हुए पेचवर्क का कार्य तेजी से कराया गया। इसी प्रकार प्रकाश विभाग द्वारा मेरठ रोड, मोहन नगर चौराहा दुहाई, दूधेश्वर नाथ मार्ग, जस्सीपुरा, अर्थला रोड वह अन्य संबंधित मार्गों पर प्रकाश व्यवस्था को सुचारु किया गया है। आवश्यकता अनुसार नई लाइट लगाई हैं। सभी लाइटें जल रही हैं, इसी प्रकार समस्त विभागीय अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। कांवड़ यात्रा सुखद और सरल बनी रहे। इसके लिए लगातार गाजियाबाद नगर निगम के अधिकारी मौके पर दिखाई दे रहे हैं।

शिव भक्तों तथा कांवड़ियों को आवागमन में परेशानी ना हो
शिव भक्तों तथा कांवड़ियों को आवागमन में परेशानी ना हो यात्रा सफल हो इसके लिए नगर आयुक्त द्वारा शहर वासियों से विशेष सहयोग की अपील की गई है। जिसके क्रम में मार्गो को पूर्ण रूप से व्यवस्थित बनाए रखना, मार्गो को खाली रखना पंडाल को मार्गो से हटाकर लगाना अन्य के लिए शहर वासियों को जागरूक किया जा रहा है, आयोजकों से पंडाल में लाइट तथा पानी की व्यवस्था को भी किसी भी अप्रिय घटना ना हो ध्यान में रखते हुए व्यवस्थित करने के लिए अपील की गई है। 

Also Read

70  लाभाथियों को वितरित की 50 करोड़ रुपये की ऋण धनराशि

7 Sep 2024 09:40 PM

मेरठ मेरठ आईआईए भवन में लोन मेला : 70 लाभाथियों को वितरित की 50 करोड़ रुपये की ऋण धनराशि

एनआरएलएम योजना के अंतर्गत गठित 110 एस एच जी ग्रुपों को रूपये 1 करोड़ 65 लाख के सीसीएल स्वीकृत किये गये। जिसमें से 20 ग्रुप को ऋण मेले मे चेक वितरित किये गये।  और पढ़ें