बदलता उत्तर प्रदेश : अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट जैसा होगा गाजियाबाद रोडवेज बस अड्डा, मिलेंगी लग्जरी सुविधाएं

अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट जैसा होगा गाजियाबाद रोडवेज बस अड्डा, मिलेंगी लग्जरी सुविधाएं
UPT | गाजियाबाद बस डिपो

Jul 21, 2024 02:02

यहां यात्रियों को सुविधाएं अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के तर्ज पर दी जाएंगी। जहां एसी वेटिंग रूम से लेकर, ब्रांडेड दुकानें और अन्य तमाम तरह की सुविधाएं रहेंगी।

Jul 21, 2024 02:02

Short Highlights
  • यात्रियों के लिए बनाया जाएगा वातानुकूलित विश्राम स्थल
  • फूड कोर्ट और यात्रियों की सुविधा के लिए खुलेंगे रेस्टोरेंट
  • रात में दूर से आने वाले यात्रियों को मिलेगी सोने की सुविधा  
Ghaziabad News : गाजियाबाद बस डिपो को पीपीपी मॉडल पर विकसित करने के लिए काम शुरू हो गया है। कार्यदायी संस्था ने डिपो के आसपास लगी ग्रील और दीवार को तोड़ना शुरू किया। कार्यदायी संस्था से जुड़े लोगों ने बताया कि दीवार 400 मीटर की है। इसे तोड़ने में कम से कम एक सप्ताह का समय लगेगा।

कम से कम दस फुट की ग्रीन शीट
एनजीटी के नियमानुसार जहां निर्माण होता है वहां कम से कम दस फुट की ग्रीन शीट लगाई जाती है। इसके बार निर्माण कार्य शुरू किया जाता है। ग्रीन शीट लगाने में ही एक माह का समय लग जाएगा। उसके बाद खुदाई का काम शुरू होगा। जो नक्शा गाजियाबाद बस डिपो के लिए हेडक्वार्टर भेजा था वह वरिष्ठ अधिकारियों ने अभी पास नहीं किया है। उम्मीद है कि जल्द नक्शा पास हो जाएगा।

यात्रियों को मिलेगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं
गाजियाबाद बस डिपो का फर्स्ट लुक कुछ दिन पहले लखनऊ हेडक्वार्टर में आयोजित बैठक में दिखाया था। बस डिपो देखने में बिल्कुल किसी फाइव स्टार होटल जैसा दिखाई देता है। जबकि यहां यात्रियों को सुविधाएं अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के तर्ज पर दी जाएंगी। जहां एसी वेटिंग रूम से लेकर, ब्रांडेड दुकानें और अन्य तमाम तरह की सुविधाएं रहेंगी। फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने एक महीने पहले निर्माण कार्य में बाधा बन रहे पेड़ों को काटने की मंजूरी भी दी थी।

साहिबाबाद डिपो शिफ्ट किया जाएगा गाजियाबाद डिपो की बसों को
गाजियाबाद डिपो की बसों को निर्माण के दौरान साहिबाबाद बस डिपो शिफ्ट किया जाएगा। सावन के बाद यह काम शुरू होगा। रक्षा बंधन के बाद बसों को शिफ्ट करने का काम तेजी से किया जाएगा।

किराए में बढ़ोत्तरी की उम्मीद
गाजियाबाद बस डिपो की बसें साहिबाबाद बस डिपो पर शिफ्ट होने से यात्रियों के किराए में बढ़ोत्तरी की उम्मीद है। इसमें एक से दो रुपये किराए में बढ़ोत्तरी की उम्मीद अधिकारी कर रहे हैं। जिसे बाद में अपडेट किया जाएगा जब तक कि निर्माण पूरा नहीं होता है। वहीं, कौशांबी डिपो पर भी सॉयल टेस्टिंग का काम शुरू किया गया है। 

Also Read

17.435 किमी लंबी परियोजना को कैबिनेट की मंजूरी, विधायकों ने सीएम का जताया आभार

23 Nov 2024 12:34 AM

गौतमबुद्ध नगर नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो एक्वा लाइन का विस्तार : 17.435 किमी लंबी परियोजना को कैबिनेट की मंजूरी, विधायकों ने सीएम का जताया आभार

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित मंत्री परिषद की बैठक में नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच मेट्रो रेल सेवा के विस्तार का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। और पढ़ें