Ghaziabad News : स्मॉग और धुंध में लिपटा गाजियाबाद, अगले 72 घंटे भारी

स्मॉग और धुंध में लिपटा गाजियाबाद, अगले 72 घंटे भारी
UPT | गाजियाबाद की वायु गुणवत्ता लगातार खराब हो रही

Nov 11, 2024 08:50

एनसीआर में हवा बेहद खराब और दो इलाकों में हवा खराब रही। वेंटिलेशन इंडेक्स 3200 घनमीटर प्रति सेकंड रही। 24 घंटे के भीतर वेंटिलेशन इंडेक्स 7000 घनमीटर प्रति सेकंड रहने का अनुमान

Nov 11, 2024 08:50

Short Highlights
  • मौसम में बदलाव से वायु गुणवत्ता हुई खराब
  • हवा की रफ्तार कम होने से बढ़ा वायु प्रदूषण 
  • आने वाले ​दो दिन में एक्यूआई बढ़ने की संभावना 
Ghaziabad News : गाजियाबाद की वायु गुणवत्ता लगातार खराब हो रही है। स्मॉग और धुंध से लोगों की परेशानी बढ़ी है। इससे दृश्यता कम हो रही है। सर्दी के दिन जैसे जैसे नजदीक आ रही है, वैसे दृश्यता में गिरावट देखने को मिल रही है। आज सुबह एनएच 9 पर दृश्यता 500 मीटर तक रही। जो अमूमन इस समय एक हजार मीटर से अधिक होती है।

छह बजे के बीच 700 मीटर दृश्यता रिकॉर्ड की गई
सुबह साढ़े पांच बजे से लेकर छह बजे के बीच 700 मीटर दृश्यता रिकॉर्ड की गई। इससे सुबह के समय लोगों को दूर तक देखने में परेशानी का सामना करना पड़ा। सबसे अधिक परेशानी प्रतिदिन काम पर जाने वाले वाहन चालकों को हुई। स्मॉग की वजह से लोगों को सांस लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यही नहीं, आंखों में भी जलन महसूस की गई।

वायु गुणवत्ता की स्थिति ऐसे ही रहने की आशंका
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक आज सोमवार को वायु गुणवत्ता की स्थिति ऐसे ही रहने की आशंका है। ऐसे में वायु गुणवत्ता सूचकांक 350 के पार जा सकता है। रात के समय हल्का कोहरा छाया रहेगा। आसमान में स्मॉग रहेगा। ऐसे में हवा खराब श्रेणी में बनी रहने की आशंका है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि प्रदूषकों के फैलाव के लिए मौसम संबंधी स्थितियां बेहद प्रतिकूल होने से स्थिति बिगड़ रही है। 

रविवार को एक्यूआई 290 दर्ज किया गया
सीपीसीबी के अनुसार मौसमी बदलाव के चलते वायु गुणवत्ता खराब हो रही है। रविवार को एक्यूआई 290 दर्ज किया गया। हालांकि, अभी हवा बेहद खराब है। एनसीआर में प्रतिदिन एक्यूआई बढ़ रहा है। गुरुग्राम में 260, ग्रेटर नोएडा में 269, नोएडा में 250 एक्यआई रहा। इन शहरों में लोगों ने खराब हवा में सांस ली।

एनसीआर में हवा बेहद खराब
एनसीआर में हवा बेहद खराब और दो इलाकों में हवा खराब रही। वेंटिलेशन इंडेक्स 3200 घनमीटर प्रति सेकंड रही। 24 घंटे के भीतर वेंटिलेशन इंडेक्स 7000 घनमीटर प्रति सेकंड रहने का अनुमान है। डिसिजन स्पोर्ट सिस्टम (डीएसएस) के अनुसार हवा में ट्रांसपोर्ट से होने वाले प्रदूषण की हिस्सेदारी 11.994 फीसदी रही है। मौसम विभाग के अनुसार हवाएं दक्षिण-पूर्व से पूर्व दिशा की ओर से चल रही है। इस दौरान हवा की गति 5 से 8 किलोमीटर प्रतिघंटा तक रहने का अनुमान है। आज सोमवार को हवा दक्षिण-पूर्व दिशा से चलने का अनुमान है। इस दौरान हवा 4 से 8 किलोमीटर प्रतिघंटे से चलेंगी। वहीं, मंगलवार को हवाएं विभिन्न दिशा से चलेंगी।

Also Read

कोहरे में बरातियों से भरी बस रजबहे में पलटी, दर्जनों बराती घायल

13 Nov 2024 02:27 PM

मेरठ Meerut News : कोहरे में बरातियों से भरी बस रजबहे में पलटी, दर्जनों बराती घायल

सिवाया टोल प्लाजा पर लगने वाले शुल्क 395 रुपये बचाने के लालच में बस को सिवाया गांव से गंगानगर रजवाहा पटरी से निकाल दिया। हाईवे के नजदीक पहुंचने पर कोहरे के कारण बस चालक अपना नियंत्रण खो बैठा। और पढ़ें