Ghaziabad news : टिंडर एप पर युवती से दोस्ती, कैफे में मुलाकात; चाय-नाश्ते का बिल देख छात्र के उड़े होश

टिंडर एप पर युवती से दोस्ती, कैफे में मुलाकात; चाय-नाश्ते का बिल देख छात्र के उड़े होश
UPT | गाजियाबाद में युवती ने टिंडर एप पर छात्र से दोस्ती कर की ठगी।

Nov 28, 2024 15:26

युवती के बुलाने पर युवक आरडीसी स्थि​त कैफे पर पहुंचा और उसका चाय नाश्ते का बिल आया 38 हजार। चाय नाश्ते का बिल 38 हजार देखकर युवक के होश उड़ गए

Nov 28, 2024 15:26

Short Highlights
  • युवती ने आरडीसी में एक कैफे में युवक को बुलाकर की ठगी
  • कैफे संचालक और युवती के खिलाफ पीड़ित ने दर्ज की रिपोर्ट
  • ठगी का शिकार हुआ युवक इंजीनियरिंग काॅलेज का छात्र   
Ghaziabad news : गाजियाबाद में एक युवक को टिंडर एप पर युवती से दोस्ती काफी महंगी पड़ गई। युवती के बुलाने पर युवक आरडीसी स्थि​त कैफे पर पहुंचा और उसका चाय नाश्ते का बिल आया 38 हजार। चाय नाश्ते का बिल 38 हजार देखकर युवक के होश उड़ गए।

दोस्तों ने आकर छात्र को छुड़ाया
युवक ने जब बिल देने से इन्कार किया तो उसको बंधक बना लिया गया। युवक की महिला दोस्त मौके से फरार हो गई। कैफे संचालक ने युवक को बंधक बना लिया। इस पर युवक ने अपने दोस्तों को फोन किया। दोस्तों ने आकर छात्र को छुड़ाया और बिल अदा किया। इसके बाद ही छात्र और उसके दोस्तों को वहां से जाने दिया गया।

छात्र ने आरडीसी स्थित एक कैफे संचालक
पुलिस के अनुसार ठगी का शिकार हुए छात्र अर्शलान जावेद गौतमबुद्धनगर के बीटा-2 में निवास करता है। छात्र ने आरडीसी स्थित एक कैफे संचालक राहुल और युवती शिवि के खिलाफ कविनगर थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने राहुल को गिरफ्तार कर लिया है। युवती शिवि की तलाश की जा रही है।

युवती ने उसको कैफे में चलने के लिए कहा
जीएल बजाज इंजीनियरिंग काॅलेज के छात्र अर्शलान ने एफआईआर में बताया कि टिंडर एप पर अपना नाम शिवि बताने वाली युवती से उसकी दोस्ती हुई। इसके बाद दोनों फोन पर बात करने लगे। युवती ने उसको कैफे में चलने के लिए कहा। छात्र को आरडीसी में मिली और उसे कैफे में ले गई। दोनों ने नाश्ता किया। नाश्ता का बिल 38,035 रुपये का आया।

बिल का भुगतान नहीं करने पर संचालक ने उसको बंधक बना लिया
अर्शलान जावेद ने बताया कि बिल का भुगतान नहीं करने पर संचालक ने उसको बंधक बना लिया। इसके बाद फोन कर पैसे मंगाने की बात कही। उसकी काॅल पर उसके दोस्त प्रियांश, अंश शर्मा और साकेत पहुंचे। दोस्तों ने ऑनलाइन भुगतान कर उसे छुड़ाया। एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि छात्र की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कैफे संचालक राहुल को गिरफतार कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
 

Also Read

 30 नवंबर तक होगा रजिस्ट्रेशन, 27 दिसंबर को होगी लॉटरी

28 Nov 2024 04:15 PM

गौतमबुद्ध नगर जेवर एयरपोर्ट के पास हाईटेक टाउनशिप : 30 नवंबर तक होगा रजिस्ट्रेशन, 27 दिसंबर को होगी लॉटरी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने की दिशा में लगातार युद्धस्तर पर काम कर रहे हैं। उनका यह प्रयास रंग भी लाने लगा है। सीएम योगी की कोशिशों का ही नतीजा है... और पढ़ें