जीआरपी सीओ सुदेश गुप्ता ने बताया कि जांच के बाद हाल ही में शिवम के खिलाफ ठोस सबूत मिले थे। इसी आधार पर इन्हें पकड़ा गया।
Ghaziabad News : स्मैक की लत ने बना दिया लुटेरा, ट्रेन में करने लगे सामान की चोरी
Jan 02, 2025 13:43
Jan 02, 2025 13:43
- गिरोह के सदस्यों से 12 मोबाइल बरामद
- स्मैक पीने के लिए ट्रेनों से चुराते थे यात्रियों का सामान
- लाखों के कीमती आभूषण बरामद
जीआरपी गाजियाबाद की टीम
जीआरपी गाजियाबाद की टीम ने यात्रियों का सामान लूटने व चोरी करने के आरोप में जेजे कैंप, आनंद विहार दिल्ली के शिवम, मनीष, अंकित व अजय को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों के पास से यात्रियों के 12 मोबाइल, ढाई लाख के कीमती आभूषण, लैपटॉप और अन्य सामग्री बरामद की है।
सभी युवकों की उम्र 19-20 साल
गिरफ्तार किए गए सभी युवकों की उम्र 19-20 साल है। ये स्मैक पीने के लिए ट्रेनों में लूट और चोरी करते थे। जांच में पता चला कि चार साल पहले चारों हाईस्कूल में पढ़ते समय स्मैक पीने के आदी हो गए। घर से पैसा मिलना बंद हो गया तो ट्रेनों में यात्रियों का सामान लूटना और चोरी करना शुरू कर दिया। चारों सामान्य परिवारों से हैं।
शिवम के खिलाफ ठोस सबूत मिले
जीआरपी सीओ सुदेश गुप्ता ने बताया कि जांच के बाद हाल ही में शिवम के खिलाफ ठोस सबूत मिले थे। इसी आधार पर इन्हें पकड़ा गया। पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वो ट्रेन में दरवाजे के पास खड़े लोगों के मोबाइल भी चोरी कर लेते थे। यात्रियों के हाथ में डंडा मारकर मोबाइल गिरा लेते थे। उसके बाद मोबाइल लेकर भाग जाते थे।
Also Read
6 Jan 2025 09:56 PM
भैंस के उत्पात के दौरान सड़क पर भगदड़ मच गई। लोगों ने उत्पाती भैंस को कब्जे में कर पुलिस को जानकारी दी। और पढ़ें