गाजियाबाद की नई टाउनशिप हरनंदीपूरम को पूरी तरह से हाईटेक करने का प्लान गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) के उपाध्यक्ष ने तैयार किया है।
बदलता उत्तर प्रदेश : सौर ऊर्जा से जगमगाएगा हरनंदीपुरम, AI करेगा बिजली और पानी का मैनेजमेंट
Jan 15, 2025 17:35
Jan 15, 2025 17:35
- प्रदेश की ऐसी पहली योजना जिसमें एआई की मदद ली जाएगी
- हरनंदीपुरम के हर घर की छत पर सौर ऊर्जा पैनल होगा जरूरी
- हर सड़क, हर चौराहे और तिराहे होंगे सीसीटीवी की नजर में
हरनंदीपुरम को पूरी तरह से सभी सुविधाओं से लैस
जब तक भू स्वामी सौर पैनल लगाने की अनुमति जीडीए को नहीं दिखाएगा तब तक उसका नक्शा पास नहीं किया जाएगा। जीडीए वीसी अतुल वत्स ने बताया कि हरनंदीपुरम को पूरी तरह से सभी सुविधाओं से लैस बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि एआई की तकनीक से हरनंदीपुरम में बिजली और पानी का मैनेजमेंट किया जाएगा। इसके अलावा हरनंदीपुरम को बसाने में भी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंसी की मदद ली जाएगी।
जीडीए की हरनंदीपुरम टाउनशिप योजना
दो दशक बाद आ रही जीडीए की हरनंदीपुरम टाउनशिप योजना कई मामलों में खास होगी। हरनंदीपुरकम को सेफ सिटी में शामिल किया जाएगा। हरनंदीपुरम टाउनशिप में सड़कों, चौराहों और तिराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। ये सब व्यवस्था हरनंदीपुरम टाउनशिप बसाने के पहले की जाएगी। इसी के साथ जीडीए हरनंदीपुरम टाउनशिप में एआई यानि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस तकनीक का उपयोग करेगा। एआई हरनंदीपुरम में बिजली और पानी का मैनेजमेंट करेगा। एआई की तकनीक से बिजली और पानी की बर्बादी रोकने में मदद मिलेगी।
शासन की सेफ सिटी योजना में शामिल
जीडीए सचिव राजेश सिंह ने बताया कि शासन के सहयोग से गाजियाबाद में बनने जा रही हरनंदीपुरम टाउनशिप को डीपीआर से शासन की सेफ सिटी योजना में शामिल कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि हरनंदीपुरम टाउनशिप में महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट बनाए जाएंगे। इसके अलावा हरनंदीपुरम टाउनशिप में चौड़ी और विश्व स्तरीय सड़कें बनाई जाएंगी।
जल प्रबंधन पूरी तरह एआई तकनीक पर आधारित
वीसी अतुल वत्स ने बताया कि हरनंदीपुरम टाउनशिप में एआई तकनीक का उपयोग किया जाएगा। हरनंदीपुरम टाउनशिप में जल प्रबंधन पूरी तरह एआई तकनीक पर आधारित होंगा। जिससे कि पानी का पूरा हिसाब रखा जा सकेगा। पाइप लाइन में लीकेज होने पर एआई इसकी रिपोर्ट तुरंत देगा। इसके बाद उसी समय पाइप लाइन के लीकेज का ठीक किया जाएगा।
सोलर पैनल से लैस होंगे रूफटॉप
हरनंदीपुरम टाउनशिप में हर घर की रूफ टॉप पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे। हरनंदीपुरम टाउनशिप के लिए जरूरी बिजली में सौर उर्जा का उपयोग अधिक से अधिक हो इसके लिए तैयारी की जा रही है। हरनंदीपुरम टाउनशिप में हर घर और व्यावसायिक इमारतों की छतों पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे। हरनंदीपुरम टाउनशिप में स्ट्रीट लाइन और दूसरे कॉमन यूज बिजली लिए भी सौर ऊर्जा का उपयोग किया जाएगा। जिससे कि हरनंदीपुरम टाउनशिप को बिजली के मामले में खुद पर निभर्र हो सके।
Also Read
15 Jan 2025 06:03 PM
छात्र नेता विनीत चपराना ने एसएसपी से मिलकर प्रमुखता से मांग की है उन्होंने कहा कि तथाकथित फर्जी बाबा ने 1857 की क्रांति के शहीदों पर अशोभनीय टिप्पणी की और पढ़ें