Ghaziabad News : बिना कंप्लीशन सर्टिफिकेट के संचालित होटलों पर शासन की नजर, GDA बनाएगा सूची

बिना कंप्लीशन सर्टिफिकेट के संचालित होटलों पर शासन की नजर, GDA बनाएगा सूची
UPT | Ghaziabad Development Authority

Mar 01, 2024 18:53

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण जल्द ही शासन को गाजियाबाद में संचालित सभी होटलों की स्थिति के बारे में अवगत कराएगा। बता दें कि गाजियाबाद में बड़ी संख्या में बिना कंपलीट कंप्लीशन सर्टिफिकेट के होटल संचालित हो रहे हैं...

Mar 01, 2024 18:53

Ghaziabad News : उत्तर प्रदेश शासन ने गाजियाबाद विकास प्राधिकरण से उन होटलों की सूची मांगी है जो बिना कंप्लीशन सर्टिफिकेट के संचालित किए जा रहे हैं। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के अधिकारी शहर में संचालित हो ऐसे सभी होटलों की सूची बनाने में जुट गया है। जल्द ही यह सूची शासन को भेजी जाएगी। बता दें कि गाजियाबाद में बड़े स्तर पर ऐसे होटल संचालित किए जा रहे हैं, जिनके नक्शे भी स्वीकृत नहीं है। अब ऐसे सभी होटलों की सूची बनाई जा रही है।

यह है पूरा मामला
शासन द्वारा प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन नीति के अंतर्गत निजी विकासकर्ताओं को होटल निर्माण के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस दौरान प्रदेश में बड़े स्तर पर होटल का निर्माण किया जा रहा है। गाजियाबाद में भी कई जगहों पर होटल निर्माण चल रहा है। प्रदेश के नगर एवं नियोजन विभाग के प्रमुख ग्राम नियोजन अनिल कुमार मिश्रा ने GDA के प्रवर्तन विभाग को पत्र लिखकर गाजियाबाद में ऐसे सभी होटलों की सूची मांगी है, जो बिना कंप्लीशन सर्टिफिकेट के संचालित किए जा रहे हैं।

शासन ने मांगी सूची
शासन द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि गाजियाबाद में संचालित सभी होटल के कंप्लीशन सर्टिफिकेट समय से जारी नहीं किया जा रहे हैं। शासन ने प्राधिकरण से जारी कंप्लीशन सर्टिफिकेट के लिए प्राप्त उन सभी आवेदनों की स्थिति, जिन्हें निरस्त किया गया और लंबित आवेदनों की स्थिति के साथ यह भी स्पष्ट करने के लिए कहा गया है। साथ ही होटल के लिए आवेदन निरस्त होने का कारण भी स्पष्ट करने को कहा गया है। माना जा रहा है कि GDA द्वारा होटलों को कंप्लीशन सर्टिफिकेट जारी करने में अनियमितता का शक है। जिसके लिए अब शासन द्वारा GDA से सूची मांगी जा रही है।

बिना एनओसी के चल रहे होटल
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण जल्द ही शासन को गाजियाबाद में संचालित सभी होटलों की स्थिति के बारे में अवगत कराएगा। बता दें कि गाजियाबाद में बड़ी संख्या में बिना कंपलीट कंप्लीशन सर्टिफिकेट के होटल संचालित हो रहे हैं। इन होटल में अग्निशमन विभाग की एनओसी सहित कई प्रकार की एनओसी के बिना होटल का संचालन किए जा रहे हैं। कुछ होटल होटलों का निर्माण बिना नक्शा पास कराए कर दिया गया है। जिनके विरुद्ध समय-समय पर GDA द्वारा नोटिस जारी किया जाता है।

Also Read

17.435 किमी लंबी परियोजना को कैबिनेट की मंजूरी, विधायकों ने सीएम का जताया आभार

23 Nov 2024 12:34 AM

गौतमबुद्ध नगर नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो एक्वा लाइन का विस्तार : 17.435 किमी लंबी परियोजना को कैबिनेट की मंजूरी, विधायकों ने सीएम का जताया आभार

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित मंत्री परिषद की बैठक में नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच मेट्रो रेल सेवा के विस्तार का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। और पढ़ें