जीडीए के प्रवर्तन विभाग का कारनामा: जीडीए अधिकारियों की मिलीभगत से चल रहा अवैध निर्माण, वीसी से की गई शिकायत

जीडीए अधिकारियों की मिलीभगत से चल रहा अवैध निर्माण, वीसी से की गई शिकायत
UPT | Ghaziabad News

Mar 08, 2024 17:42

जीडीए द्वारा विकसित की गई मधुबन बापूधाम योजना के पार्कों में खेती की जा रही है। मधुबन बापूधाम योजना के पार्कों में हो रही खेती जीडीए दे रहा..

Mar 08, 2024 17:42

Ghaziabad News : जीडीए द्वारा विकसित की गई मधुबन बापूधाम योजना के पार्कों में खेती की जा रही है। मधुबन बापूधाम योजना के पार्कों में हो रही खेती जीडीए दे रहा है अनाधिकृत कॉलोनियों को बढ़ावा संस्था के पदाधिकारियों की मानें जो जीडीए के अधिकारियों का ध्यान मधुबन बापूधाम योजना को सुनियोजित तरीके से विकसित किए जाने पर नहीं है। जीडीए का प्रवर्तन विभाग योजना के आस-पास अनाधिकृत कालोनियों को बढ़ावा देने में लगा हुआ है। जीडीए के प्रवर्तन विभाग के जिन आला अधिकारियों को अनाधिकृत कालोनियों पर नियंत्रण एवं समय रहे एक्शन लेने का दायित्व है, वहीं अनाधिकृत कालोनियों को बढ़ावा दे रहे है।
 
यह है पूरा मामला
मधुबन बापूधाम वेलफेयर सोसायटी के महासचिव लीलाधर मिश्रा ने किया खुलासा करते हुए बताया कि गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा मधुबन बापूधाम योजना को सुनियोजित तरीके से विकसित करने के दावे कर रहा है। आवंटियों की मानें तो योजना के पार्कों में खेती की जा रही है। अमृत योजना के अंतर्गत बीते साल जिन पार्कों में 800 से पेड़ लगाए गए थे। तमाम पेड़ नष्ट हो गए हैं। मधुबन बापू धाम वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में पदाधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल जीडीए उपाध्यक्ष से मिला और अवगत कराया गया कि योजना के पॉकेट डी के भवन संख्या 40, डी 218 एवं डी 300 के पार्क में केले का बाग विकसित किया गया है। पार्कों के पंप पर जिस चैकीदार को तैनात किया गया है, उसकी मिलीभगत से ये खेल हो रहा है। 
 
पार्कों ेमें खेती
संस्था के पदाधिकारियों ने ये खुलासा करते हुए बताया कि अमृत योजना के अंतर्गत बीते वर्ष विभाग के अधिकारियों द्वारा शासन को गुमराह पूर्वक जानकारी देते हुए शिकायत का निस्तारण कर दिया था। आवंटियों द्वारा पार्कों में हरियाली को बढ़ावा देने के नाम पर पैसे ठिकाने लगाने के मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने का आग्रह किया गया। सोसायटी के महासचिव लीलाधर मिश्रा ने बताया कि मधुबन बापूधाम योजना के एक बड़े हिस्से में किसानों के द्वारा खेती की जा रही है। जीडीए आवंटियों को भूखंडों पर कब्जे नहीं दे पा रहा है। इस मामले को शासन के सामने उठाया गया, लेकिन जीडीए के अधिकारियों के द्वारा योजना की जमीन के एक बड़े हिस्से पर किसानों के द्वारा सर्वोच्च न्यायालय से स्थगन आदेश हासिल किए गए है। जिन जमीनों पर किसी तरह का विवाद नहीं है, उन्हें भू अर्जन विभाग के सहयोग से चिन्हित करते हुए कब्जा प्राप्त किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभी तक मुख्य मार्गों पर स्ट्रीट लाइट की भी व्यवस्था नहीं की गई है। 

Also Read

17.435 किमी लंबी परियोजना को कैबिनेट की मंजूरी, विधायकों ने सीएम का जताया आभार

23 Nov 2024 12:34 AM

गौतमबुद्ध नगर नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो एक्वा लाइन का विस्तार : 17.435 किमी लंबी परियोजना को कैबिनेट की मंजूरी, विधायकों ने सीएम का जताया आभार

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित मंत्री परिषद की बैठक में नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच मेट्रो रेल सेवा के विस्तार का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। और पढ़ें