इसके बाद आधार कार्ड अपडेट करवाते हैं तो इसके लिए 50 रुपये शुल्क देना होगा। 50 रुपये शुल्क अदा करने के बाद ही आधार कार्ड में किसी प्रकार का संशोधन हो सकेगा...
Ghaziabad News : फ्री में आधार कार्ड अपडेट कराना है तो ये है अंतिम तारीख, बचे मात्र इतने दिन
Jun 11, 2024 03:45
Jun 11, 2024 03:45
- आधार कार्ड फ्री में अपडेट करवाने की आखिरी तारीख घोषित
- इसके बाद आधार कार्ड अपडेट करवाने पर देने होंगे 50 रुपये शुल्क
- आधार कार्ड में दर्ज जन्मतिथि एक बार ही हो सकेगी संशोधित
यूआईडीएआई के नियम के मुताबिक
यूआईडीएआई के नियम के मुताबिक आधार कार्ड में दर्ज जन्मतिथि केवल एक बार ही संशोधित करा सकते हैं। गलत लिख गई जन्मतिथि में संशोधन के लिए यूआईडीएआई के आधार केंद्र पर अंकपत्र, जन्म प्रमाणपत्र, पासपोर्ट या संस्था की तरफ से दिया फोटोयुक्त पहचानपत्र में से कोई एक दस्तावेज जरूरी होगा।
अगर नाम में बदलाव करवाना है तो इनमें से एक दस्तावेज जरूरी
शैक्षिक अंकतालिका, नागरिकता प्रमाणपत्र, मतदाता पहचान पत्र, अधिवास प्रमाणपत्र, निवास प्रमाणपत्र, विकलांगता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, केंद्र/राज्य सरकार से जारी सीजीएचएस,ईसीएचएस, ईसीआईएस, मनरेगा, किसान फोटोग्राफ पासबुक, पेंशनभोगी का फोटो कार्ड, एनआरईजीएस जॉब कार्ड, वीजा दीर्घकालिक, पासपोर्ट, विवाह प्रमाणपत्र, नेपाली पासपोर्ट, भूटानी पासपोर्ट, राशन कार्ड, स्कूल छोड़ने का प्रमाणपत्र/ स्थानांतरण प्रमाणपत्र, सेवा फोटो पहचान पत्र, एससी प्रमाणपत्र, एसटी प्रमाणपत्र, ओबीसी प्रमाणपत्र, ट्रांसजेंडर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, राज्य स्वास्थ्य विभाग के राजपत्रित अधिकारी द्वारा जारी किया गया मानक प्रमाणपत्र, अधीक्षक/वार्डन/मैट्रन की ओर से जारी मानक प्रमाणपत्र आदि होने पर नाम में बदलाव किया जा सकता है।
पता और पिता नाम में बदलाव के लिए जरूरी प्रपत्र
केंद्र/राज्य सरकार से जारी आवास आवंटन पत्र, बैंक खाता/ डाकघर पासबुक/ विवरण, राजपत्रित अधिकारी/सांसद/विधायक/नगरपालिका/ग्राम प्रधान/तहसीलदार से सत्यापित यूआईडीएआई से जारी प्रमाण पत्र, विकलांग व्यक्ति के अधिकार नियम 2017 के तहत जारी विकलांगता आईडी कार्ड, बिजली बिल , गैस कनेक्शन बिल,निवास प्रमाण पत्र, भारतीय पासपोर्ट, किसान फोटो पासबुक, संपत्ति कर रसीद, राशन कार्ड/पीडीएस फोटो पहचान पत्र, एससी प्रमाणपत्र,एसटी प्रमाणपत्र, ओबीसी प्रमाणपत्र, टेलीफोन लैंडलाइन बिल, पोस्टपेड बिल, वैध वीजा, मतदाता पहचानपत्र, पानी बिल।
Also Read
15 Dec 2024 04:18 PM
इस दौरान कई थानों का फोर्स भी मौके पर पहुंच गया। डकैतों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में दो बदमाशों को गोली लगी है। और पढ़ें