बार एसोसिएशन गाजियाबाद ने उत्तर प्रदेश, दिल्ली,हरियाणा और पंजाब के अलावा विभिन्न जिलों की बार एसोसिएशन को प्रस्ताव भेजे हैं। हरियाणा, दिल्ली और यूपी के वकील आज 16 नवंबर को गाजियाबाद महासम्मेलन में शामिल होने के लिए आएंगे।
Ghaziabad News : गाजियाबाद जिला जज की कोर्ट में लाठीचार्ज के विरोध में वकीलों का महासम्मेलन आज
Nov 16, 2024 08:59
Nov 16, 2024 08:59
- जिला जज की अदालत में लाठी चार्ज के विरोध में महासम्मेलन
- आज महासम्मेलन में अधिवक्ता बनाएंगे आगे की रणनीति
- दूसरे राज्यों की बार एसोसिएशन के पदाधिकारी भी होंगे शामिल
दिल्ली, हरियाणा और पंजाब के बार एससोसिएशन भी शामिल
अधिवक्ता महासम्मेलन में प्रदेश भर के बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के अलावा दिल्ली, हरियाणा और पंजाब के बार एससोसिएशन भी शामिल होंगे। जिला जज की अदालत में लाठी चार्ज का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। आंदोलन को रफ्तार देने के लिए बार एसोसिएशन गाजियाबाद ने आज 16 नवंबर को अधिवक्ताओं का महासम्मेलन बुलाया है। इसमें विभिन्न प्रदेशों के अधिवक्ता शामिल होंगे. महासम्मेलन में अधिवक्ता आंदोलन की आगे की रणनीति तैयार करेंगे। फिलहाल अधिवक्ता महासम्मेलन की तैयारी पूरी हो गई है।
महासम्मेलन में करीब 1000 लोगों के आने की उम्मीद
गाजियाबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक शर्मा ने बताया कि महासम्मेलन कचहरी के बाहर सर्विस रोड पर आयोजित किया जाएगा। जहां पर मंच बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि महासम्मेलन में करीब 1000 लोगों के आने की उम्मीद है। अधिवक्ता महासम्मेलन में आने वाले पदाधिकारियों के रहने और खाने पीने की व्यवस्था आसपास के होटलों में की गई है।
सड़क जाम करने का कार्यक्रम स्थगित
बार एसोसिएशन गाजियाबाद आंदोलन को रफ्तार देते हुए 11 नवंबर से प्रतिदिन दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे तक दो घंटे के लिए कचहरी के सामने वाली मुख्य सड़क को जाम करने की घोषणा की गई थी। 11 और 12 नवंबर को अधिवक्ताओं ने दो घंटे के लिए हापुड़ रोड को जाम किया था। वकीलों ने सर्विस रोड को इस दौरान ब्लॉक कर दिया था। जिससे लोगों को कई घंटे तक जाम से जूझना पड़ा था। जिसमें वकीलों को आम लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा था। जिसको देखते हुए गाजियाबाद बार एसोसिएशन ने सड़क जाम करने का कार्यक्रम स्थगित कर दिया था। उसके बाद से कचहरी परिसर में अधिवक्ताओं की हड़ताल और प्रदर्शन जारी है।
दूसरे राज्यों के बार एसोसिएशन को भेजा प्रस्ताव
बार एसोसिएशन गाजियाबाद ने उत्तर प्रदेश, दिल्ली,हरियाणा और पंजाब के अलावा विभिन्न जिलों की बार एसोसिएशन को प्रस्ताव भेजे हैं। हरियाणा, दिल्ली और यूपी के वकील आज 16 नवंबर को गाजियाबाद महासम्मेलन में शामिल होने के लिए आएंगे। कचहरी के बाहर सर्विस रोड पर महासम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। आज होने वाले महासम्मेलन में आगे के आंदोलन की रणनीति पर चर्चा और विचार विमर्श किया जाएगा।
Also Read
16 Nov 2024 05:03 PM
झांसी घटना के बाद नोएडा में CFO ने तकनीकी विशेषज्ञों की टीम के साथ चाइल्ड पीजीआई अस्पताल का दौरा किया। विशेषज्ञों की टीम का कहना है कि दौरे का उद्देश्य अस्पताल के अग्नि सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा करना और यह सुनिश्चित करना था और पढ़ें