लिहाजा दोनों ने अपनी जिंदगी को खत्म करने का फैसला किया और मुरादनगर के पास हिसाली रेलवे क्रॉसिंग के पास ट्रेन से कटकर जान दे दी।
Ghaziabad News : शादी के लिए राजी नहीं हुए परिजन तो प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान
Jan 21, 2025 08:56
Jan 21, 2025 08:56
- सीकरी खुर्द के रहने वाले थे प्रेमी युगल
- एक साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग
- हिसाली रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन से कटे दोनों
तेज रफ्तार ट्रेन के आगे कूदे और कट गए
लोगों का कहना है कि प्रेमी युगल एक दूसरे का हाथ पकड़कर तेज रफ्तार ट्रेन के आगे कूदे और कट गए। मोदीनगर के सीकरी खुर्द गांव के निवासी सागर और विशाखा एक साल से एक दूसरे से प्यार करते थे। दोनों शादी करना चाहते थे। गांव के लोग और परिजन इसके लिए तैयार नहीं थे।
सागर के परिवार के लोग उसकी शादी कहीं और करना चाहते थे
सागर के परिवार के लोग उसकी शादी कहीं और करना चाहते थे। शादी की बात भी चल रही थी। गांव के लोगों ने पुलिस को बताया कि शादी की तैयारी का पता चलने पर सागर और विशाखा चार दिन पहले लापता हो गए थे। सोमवार सूचना मिली कि दोनों के शव रेलवे ट्रैक पर पड़े हैं।
दोनों सुबह से आसपास ही टहल रहे थे
घटना के दौरान ट्रैक के पास मौजूद लोगों ने पुलिस को बताया कि दोनों सुबह से आसपास ही टहल रहे थे। ट्रेन आने से पहले तक 100 मीटर दूर पार्क में बैठे रहे थे। इसके बाद ट्रेन को आता देख उसके नजदीक गए। दोनों ने एक दूसरे का हाथ पकड़ा और ट्रेन के आगे कूद गए।
सागर की बाइक थोड़ी ही दूरी पर खड़ी मिली
एसीपी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि युवक-युवती के ट्रेन से कटकर आत्महत्या करने की सूचना पर पुलिस पहुंची। युवक की पहचान सागर पुत्र इंदर और युवती की पहचान विशाखा पुत्र जगजीवन निवासी सीकरी खुर्द के रूप में हुई। सागर की बाइक थोड़ी ही दूरी पर खड़ी मिली। सागर बी फार्मा तृतीय वर्ष और विशाखा 12वीं की छात्रा थी।
Also Read
21 Jan 2025 09:11 AM
महापौर का कहना है कि नगर निगम सीमा में आम जनता द्वारा अपने घरों की छत व निजी प्रॉपर्टी में अवैध तरीके से विज्ञापन यूनिपोल लगाकर आय अर्जित की जा रही है। और पढ़ें