Ghaziabad News : महामंडलेश्वर कम्प्यूटर बाबा का बड़ा आरोप-गोतस्करी का सबसे बड़ा केंद्र गाजियाबाद का साहिबाबाद

महामंडलेश्वर कम्प्यूटर बाबा का बड़ा आरोप-गोतस्करी का सबसे बड़ा केंद्र गाजियाबाद का साहिबाबाद
UPT | गाजियाबाद में पत्रकारों से वार्ता करते महामंडलेश्वर कम्प्यूटर बाबा।

Dec 07, 2024 15:13

गाजियाबाद के साहिबाबाद में हम सभी हजारों की संख्या में सनातन के साधु संत और लाखों गोरक्षक के साथ गो धर्म संसद लगाकर बैठेंगे

Dec 07, 2024 15:13

Short Highlights
  • पश्चिम यूपी के जिलों में हो रही सबसे अधिक गोहत्याएं
  • गो हत्याएं कर उनका खून गंगा नदी में बहाने का आरोप
  • महामंडलेश्वर ने की सीएम योगी से गोहत्या रोकने की मांग 
Ghaziabad News : गाजियाबाद में शनिवार को महामंडलेश्वर कम्प्यूटर बाबा ने महाकुंभ 2025 और गोहत्या को लेकर एक पत्रकार वार्ता की। इस पत्रकार वार्ता में उन्होंने कम्प्यूटर बाबा ने आरोप लगाए हैं कि पश्चिम यूपी के जिलों में गो हत्याओं की घटनाएं बढ़ी हैं। कम्प्यूटर बाबा ने कहा कि गौतमबुद्धनगर में 340 टन गोमांस का पकड़ा जाना इसका संकेत है। उन्होंन कहा कि 340 टन गोमांस के लिए करीब 10 हजार से अधिक गायों को काटा गया होगा। सनातन धर्म की हृदयस्थली पर गो हत्याएं की जा रही हैं और शासन प्रशासन चुप है। उन्होंने कहा कि लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने इस मुददे को उठाया। लोनी विधायक प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मिले। लेकिन इसके बाद भी इस पर सरकार की ओर से कोई ठोस कार्यवाहीं नहीं हुई है। 

गोसंरक्षण और गोसंवर्धन के नाम पर सिर्फ कार्यक्रम
कम्प्यूटर बाबा ने कहा कि उप्र में मुख्यमंत्री योगी हैं लेकिन सरकार गोसंरक्षण और गोसंवर्धन के नाम पर सिर्फ कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। लगातार गोहत्या से सनातन धर्म पर कुठाराघात हो रहा है। इससे गो, गंगा और गीता की लड़ाई कमजोर हो रही है। 

साहिबाबाद से पूरे देश में मीट सप्लाई
कम्प्यूटर बाबा ने आरोप लगाया कि यूपी में धरातल पर गोमाता का वध हो रहा है। उन्होंने कहा कि यूपी आज गोहत्या के मामले में सबसे अग्रणी राज्य है। गाजियाबाद का साहिबाबाद क्षेत्र ना केवल उप्र में बल्कि देश के अन्य राज्यों में भी गो हत्या कर उनके मांस की सप्लाई की जा रही है। कम्प्यूटर बाबा ने कहा कि पिछले दिनों पकड़े गए गो तस्करों ने स्वीकार किया कि वो गो हत्या कर उनके खून और अन्य अवशेष गंगा में बहा देते हैं। महामंडलेश्वर ने सीएम योगी से अनुरोध किया कि महाकुंभ 2025 के शुरू होने से पहले पश्चिम यूपी को पूरी तरह से गोवध से मुक्त करें। 

सरकार को दिया 16 दिसंबर तक का समय 
कम्प्यूटर बाबा ने कहा कि गोरक्षा के हित में हमारी तीन मांगों के जवाब अगर सरकार ने नहीं दिए तो गाजियाबाद के साहिबाबाद में हम सभी हजारों की संख्या में सनातन के साधु संत और लाखों गोरक्षक के साथ गो धर्म संसद लगाकर बैठेंगे और आगे की रणनीति तय करेंगे।   

Also Read

गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे 25000 रुपये के इनामी बदमाश को दबोचा, आरोपी गोली लगने से हुआ घायल

13 Dec 2024 01:56 AM

गौतमबुद्ध नगर ग्रेटर नोएडा में एनकाउंटर : गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे 25000 रुपये के इनामी बदमाश को दबोचा, आरोपी गोली लगने से हुआ घायल

ग्रेटर नोएडा की सूरजपुर थाना पुलिस की गुरुवार देर रात जैतपुर गोल चक्कर पर चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार बदमाश से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान... और पढ़ें