इस दौरान सांसद चंद्रशेखर ने वकीलों के धरना प्रदर्शन को अपना पूर्ण समर्थन दिया। चंद्रशेखर ने कहा कि वो पहले एक वकील हैं और बाद में सांसद हैं।
Ghaziabad News : गाजियाबाद में वकीलों पर लाठीचार्ज का मुददा संसद में उठाएंगे सांसद चंद्रशेखर
Nov 06, 2024 09:10
Nov 06, 2024 09:10
- गाजियाबाद वकीलों के धरने पर पहुंचे सांसद चंद्रशेखर
- बोले चंद्रशेखर, मैं पहले एक वकील बाद में सांसद
- गाजियाबाद बार जब भी बुलाएगी आधी रात को चला आऊंगा
कोर्ट के अंदर जो कुछ भी हुआ वो ठीक नहीं हुआ
चंद्रशेखर ने कहा कि गाजियाबाद में कोर्ट के अंदर जो कुछ भी हुआ वो ठीक नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि ये सब भाजपा की शह पर हुआ है। भाजपा देश के सभी मुख्य स्तंभों पर चोट पहुंचाने का कार्य का रही है। उन्होंने कहा कि कहीं पत्रकारों की हत्या हो रही है तो कहीं पर वकीलों पर लाठीचार्ज किया जा रहा है।
संसद और विधानसभा में जो हो रहा है वो भी किसी से छिपा नहीं
संसद और विधानसभा में जो हो रहा है वो भी किसी से छिपा नहीं है। उन्होंने कहा कि वो गाजियाबाद में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज के मामले को संसद में प्रमुखता से उठाएंगे। सांसद चंद्रशेखर ने बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक शर्मा से कहा कि जब भी जरूरत होगी आधी रात में भी उठकर चले आएंगे।
Also Read
6 Nov 2024 10:11 AM
सुरेंद्र चौधरी को जम्मू कश्मीर का उप मुख्यमंत्री बनने पर अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद ने जम्मू में भव्य स्वागत अभिनंदन किया। महाराजा सूरजमल की तस्वीर भेंट कर व पगड़ी बांधकर किया स्वागत अभिनंदन किया। और पढ़ें