गाजियाबाद में करीब 598 परिषदीय स्कूल हैं। इनमें करीब 600 से अधिक परिषदीय शिक्षक नियुक्त हैं। जिले में परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों भी भारी कमी चल रही है।
Ghaziabad News : परिषदीय शिक्षकों के लिए खुशखबरी, इस तारीख से शुरू होगी म्यूचुअल ट्रांसफर प्रक्रिया
Dec 16, 2024 14:28
Dec 16, 2024 14:28
- जिले के परिषदीय शिक्षकों को मिलेगा लाभ
- शिक्षकों को घर के करीब स्कूल में मिलेगा
- जिले के करीब 598 स्कूलों को होगा फायदा
गर्मी और सर्दी की छुट्टियों में ट्रांसफर प्रक्रिया
शिक्षकों के लिए गर्मी और सर्दी की छुट्टियों में ट्रांसफर की प्रक्रिया निर्धारित की गई है। बीएसए गाजियाबाद ओपी यादव ने बताया कि इस बार जिले से जिले के बजाय स्कूल से स्कूल ट्रांसफर किए जाएंगे। इसके तहत स्थानांतरण केवल स्कूलों के बीच किया जाएगा। जिससे शिक्षकों को उनके मनपसंद स्थान पर कार्य करने का अवसर मिलेगा। यह छह महीने में दूसरी बार होगा जब शिक्षकों को अंतरजनपदीय म्यूचुअल ट्रांसफर का लाभ मिलेगा।
पहले भी हो चुका है ट्रांसफर
इससे पहले, 19 जून 2023 को गर्मी की छुट्टियों के दौरान, शिक्षकों का स्थानांतरण हुआ था। इसका शासनादेश दो जून 2023 को जारी हुआ था। कानूनी प्रक्रियाओं के कारण शिक्षकों को लंबे समय तक इसके लागू होने का इंतजार करना पड़ा था। स्थानांतरण प्रक्रिया पूरी होने के बाद बड़ी संख्या में शिक्षकों ने दोबारा ट्रांसफर की मांग की।
ट्रांसफर प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा
उन्होंने बताया कि सर्दी की छुट्टियों में अंतरजनपदीय म्यूचुअल ट्रांसफर प्रक्रिया शुरू होने की संभावना है। हालांकि अभी म्यूचुअल ट्रांसफर प्रक्रिया शुरू करने को लेकर किसी प्रकार का कोई आदेश नहीं प्राप्त हुआ है। शासन से आदेश बाते ही ट्रांसफर प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा। इससे शिक्षकों को सुविधा होगी।
शिक्षकों की संख्या को समान बनाए रखने में मदद
उन्हें उनके घर के करीब कार्यस्थल मिल सकेगा। यह प्रक्रिया जिले के स्कूलों में शिक्षकों की संख्या को समान बनाए रखने में मदद करेगी। इस फैसले का शिक्षकों ने स्वागत किया है। नई प्रक्रिया से न केवल उन्हें मनचाही जगह पर कार्य करने का मौका मिलेगा, बल्कि यह शिक्षकों की कार्यक्षमता भी बढेगी। गाजियाबाद में करीब 598 परिषदीय स्कूल हैं। इनमें करीब 600 से अधिक परिषदीय शिक्षक नियुक्त हैं। जिले में परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों भी भारी कमी चल रही है।
Also Read
16 Dec 2024 04:59 PM
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से से पिस्टल-32 बोर, एक जिन्दा व दो खोखा कारतूस एवं एक बुलेट मोटर साईकिल बरामद हुई है। और पढ़ें