किसी अनुमति के या बिना किसी नियमों अनुसार की गई कार्यवाही के धरना किया जाता है तो उसकी विरुद्ध कानूनी मदद ली जाए। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश तथा अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार को निर्देश दिए हैं।
Ghaziabad Nagar Nigam : सफाई कर्मचारियों के हित में निगम खोलेगा स्वीपर वेलफेयर एसोसिएशन अकाउंट
Jul 16, 2024 13:35
Jul 16, 2024 13:35
- निकाय सफाई मजदूर संघ संगठन ने नगर आयुक्त से की मुलाकात
- बाहरी लोगों के निगम परिसर में धरना प्रदर्शन करने पर दी चेतावनी
- एसोसिएशन अकाउंट से सफाई कर्मचारी को अचानक बीमारी में लाभ मिलेगा
संबंधित अधिकारी को कड़े निर्देश जारी किए
मौके पर स्थानीय निकाय सफाई मजदूर संघ के अध्यक्ष शक्ति, उत्तर प्रदेश सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राहुल चौहान व अन्य सहयोगी संगठन के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। नगर आयुक्त द्वारा प्राप्त शिकायत का संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारी को कड़े निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि किसी बाहरी व्यक्ति के द्वारा यदि निगम परिसर तथा मुख्यालय पर बिना किसी अनुमति के या बिना किसी नियमों अनुसार की गई कार्यवाही के धरना किया जाता है तो उसकी विरुद्ध कानूनी मदद ली जाए। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश तथा अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार को निर्देश दिए हैं।
कर्मचारी तथा उसके परिवार को लाभ प्राप्त होगा
उन्होंने कहा कि स्वीपर वेलफेयर एसोसिएशन अकाउंट जल्द ही खोला जाएगा। जिससे कर्मचारी के हित में अमाउंट जोड़ते हुए कार्य किया जाएगा। जिससे सफाई कर्मचारी तथा उसके परिवार को लाभ प्राप्त होगा। जिसमें आए हुए प्रस्ताव के क्रम में कार्यवाही तेजी से चल रही है। स्वीपर वेलफेयर एसोसिएशन अकाउंट से सफाई कर्मचारी को अचानक बीमारी में लाभ मिलेगा तथा उसके परिवारजन को भी अन्य प्रकार की सुविधा भी दी जाएगी।
नगर आयुक्त के निर्देश पर सफाई कर्मचारी हित
स्थानीय निकाय सफाई मजदूर संघ एवं सहयोगी संगठनों द्वारा बताया गया कि नगर आयुक्त के निर्देश पर सफाई कर्मचारी हित में संबंधित अधिकारियों की टीम कार्य कर रही है। जल्द ही स्वीपर वेलफेयर एसोसिएशन अकाउंट खुलेगा तथा अन्य मुद्दे जो कि कर्मचारियों के हित में हैं उन पर कार्य चल रहा है। लेकिन सफाई कर्मचारी की आड़ में अन्य बाहरी संगठनों द्वारा शहर का माहौल खराब करने के लिए या निगम का माहौल खराब करने के लिए कोई कार्य किया जा रहा है।
कांवड़ यात्रा में अन्य पर्व आगामी सप्ताह में प्रारंभ होंगे
जिसको लेकर नगरायुक्त से कानूनी कार्यवाही की मांग की गई। कांवड़ यात्रा में अन्य पर्व आगामी सप्ताह में प्रारंभ होंगे। जिसको उत्साह पूर्वक पूर्ण होने के उपरांत स्थानीय निकाय सफाई मजदूर संघ एवं सहयोगी संगठन जो रजिस्टर्ड हैं वह नगर आयुक्त से मिलकर अपना पक्ष रखेंगे।
Also Read
23 Nov 2024 12:34 AM
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित मंत्री परिषद की बैठक में नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच मेट्रो रेल सेवा के विस्तार का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। और पढ़ें