बदलता उत्तर प्रदेश : नॉर्दर्न पेरिफेरल रोड से जुड़ेगा 'नया गाजियाबाद हरनन्दीपुरम'

नॉर्दर्न पेरिफेरल रोड से जुड़ेगा 'नया गाजियाबाद हरनन्दीपुरम'
UPT | GDA Ghaziabad

Aug 20, 2024 21:00

मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के तहत जीडीए की नई योजना नया गाजियाबाद हरनंदीपुरम क्रियान्वयन पर अधिकारियों ने काम शुरू...

Aug 20, 2024 21:00

Short Highlights
  • मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के तहत जीडीए ने शुरू की तैयारी
  • जीडीए के सचिव और इंजीनियर संयुक्त रूप से करेंगे निरीक्षण
  • अभियन्त्रण अनुभाग को दिए अवैध निर्माण चिहिंत करने के निर्देश
GDA Scheme New Ghaziabad Haranathapuram : मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के तहत जीडीए की नई योजना नया गाजियाबाद हरनंदीपुरम क्रियान्वयन पर अधिकारियों ने काम शुरू कर दिया है। इस कड़ी में जीडीए उपाध्यक्ष ने योजना के संबंध में विस्तृत से अधिकारियेां के साथ समीक्षा कर जरूरी दिशा निर्देश जारी किए हैं।

'हरनन्दीपुरम' के सीमांकन के सम्बन्ध में
इसके तहत सचिव, जीडीए ने प्राधिकरण की प्रस्तावित नई योजना नया गाजियाबाद 'हरनन्दीपुरम' के सीमांकन के सम्बन्ध में अवगत कराया। नई योजना नया गाजियाबाद 'हरनन्दीपुरम' का स्थलीय निरीक्षण जीडीए सचिव, प्रभारी मुख्य अभियन्ता द्वारा संयुक्त रूप से स्थलीय निरीक्षण करेंगे। अभियन्त्रण अनुभाग 1 व 3 के अन्तर्गत निर्मित नार्दन पेरीफेरल रोड व आउटर रिंग रोड के मध्य हो चुके अवैध निर्माण को चिन्हित करते हुए प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए है। इसी के सथ योजना का ड्रोन के माध्यम से टोपोग्राफिकल सर्वे भी करा लिया जाय।

नंगला फिरोजपुर, अटौर की आबादी दर्शित हो रही हैं
योजना के पश्चिमी क्षेत्र में नंगला फिरोजपुर, अटौर की आबादी दर्शित हो रही हैं। इसके लिए नियोजन की दृष्टि से सीमाएं 'जिग-जैग' के स्थान पर यथासम्भव सीधी रेखा तथा वर्तमान में यदि कोई ग्रामीण मार्ग हो तो उसको आधारित करते हुए इसका ड्रोन सर्वे कराया जाएगा।

पाईप लाईन रोड मार्ग न होते हुए दो समानान्तर बडे-बडे पाईप
नई योजना नया गाजियाबाद 'हरनन्दीपुरम' में पाईप लाईन रोड के साथ-साथ प्राधिकरण द्वारा नार्दन पेरीफेरल रोड भी बनाया जा रहा है। पाईप लाईन रोड मार्ग न होते हुए दो समानान्तर बडे-बडे पाईप आकार में है। जिनसे कनेक्टिविटी स्थापित नहीं होती हैं। इसके लिए नई योजना नया गाजियाबाद 'हरनन्दीपुरम' को नार्दन पेरीफेरल रोड से जोड़ा जाएगा। अभियन्त्रण खण्ड व भू-अर्जन अनुभाग समन्वय स्थापित कर खसरा संख्या को सजरे पर चिन्हित करेंगे जिसे आगामी बैठक में समिति के समक्ष रखा जाएगा।

ले-आउट/सर्वे किये जाने हेतु कन्सलटेन्ट के चयन की कार्यवाही
योजना के सर्वे उपरान्त डीपीआर की कार्यवाही प्रारम्भ की जायेगी। मास्टर प्लान अनुभाग व अभियन्त्रण अनुभाग ले-आउट/सर्वे किये जाने हेतु कन्सलटेन्ट के चयन की कार्यवाही की जाएगी।

महायोजना-2021 में योजना की अधिकतम भूमि का भू-उपयोग
वर्तमान लागू महायोजना-2021 में योजना की अधिकतम भूमि का भू-उपयोग 'कृषि' के अन्तर्गत आता है। जिसे भविष्य में परिवर्तित कराना जरूरी होगा। प्रस्तावित योजना के अन्तर्गत आने वाली जीएस लैण्ड का चिन्हीकरण सजरा प्लान में कराया जाएगा। 

Also Read

17.435 किमी लंबी परियोजना को कैबिनेट की मंजूरी, विधायकों ने सीएम का जताया आभार

23 Nov 2024 12:34 AM

गौतमबुद्ध नगर नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो एक्वा लाइन का विस्तार : 17.435 किमी लंबी परियोजना को कैबिनेट की मंजूरी, विधायकों ने सीएम का जताया आभार

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित मंत्री परिषद की बैठक में नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच मेट्रो रेल सेवा के विस्तार का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। और पढ़ें