उन्होंने विद्युत व्यवस्था एवं प्रकाश व्यवस्था हेतु प्रत्येक घाट पर एवं रास्तों पर प्रकाश की समुचित व्यवस्था, हिण्डन नदी के सम्पूर्ण 900 मीटर की दूरी तक ट्रिपल लेयर में बल्बों द्वारा प्रकाश की व्यवस्था।
Ghaziabad Chhath Festival : एडीएम बोले-गाजियाबाद में छठ पर्व पर कोई भी नया घाट न बनाए जाए
Oct 25, 2024 23:13
Oct 25, 2024 23:13
- छठ पर्व को लेकर एडीएम सिटी ने की बैठक
- श्रद्धालुओं को सभी प्रकार की सुविधा दिलाने के निर्देश
- अपने-अपने दायित्वों को पूर्ण जिम्मेदारी के साथ निवर्हन करें
लाखों व्रतधारी श्रद्धालु महापर्व के अवसर पर पूजा स्थलों
जिसमें लाखों व्रतधारी श्रद्धालु महापर्व के अवसर पर पूजा स्थलों, घाट पर शामिल होते हैं। इस वर्ष दिनांक 07 नवंबर को सायंकालीन अर्घ्य तथा दिनांक 08 नवंबर को प्रातःकालीन अर्घ्य के साथ पर्व का समापन होगा। जिसके अन्तर्गत हिण्डन नदी पर बने छठ घाटों पर आवश्यक व्यवस्था करनी अनिवार्य है।
अर्घ्य देने के लिये शुद्ध गंगाजल के टेंकरों की व्यवस्था
अपर जिलाधिकारी गम्भीर सिंह ने जल आपूर्ति सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि श्रद्धालुओं के लिये पीने के पानी के लिये पर्याप्त शुद्ध पेय जल टैंकरों की व्यवस्था, अर्घ्य देने के लिये शुद्ध गंगाजल के टेंकरों की व्यवस्था, हिण्डन नदी के 900 मीटर की दूरी तक पाईप द्वारा पानी की आपूर्ति की व्यवस्था की जाए।
प्रत्येक घाट पर साफ-सफाई एवं मरम्मत
उन्होंने नगर निगम एवं नगर पालिका द्वारा टीम लगाते हुए प्रत्येक घाट पर साफ-सफाई एवं मरम्मत, चूना, फागिंग, ब्लीचिंग पाउडर, एंटी लार्वा एवं मच्छर की दवाओं को छिड़काव आदि की व्यवस्था। कूड़ा-कचरा उठाने की व्यवस्था। डस्टबीन आदि की व्यवस्था। महिलाओं हेतु घोटों पर पर्याप्त चेंजिंग रूम तथा अस्थायी टेंट की व्यवस्था। श्रद्धालुओं हेतु पर्याप्त मोबाइल टॉयलेट (महिला एवं पुरुष हेतु अलग-अलग) की व्यवस्था।
हिण्डन नदी पर बने प्रत्येक घाटों की बैरीकेटिंग
हिण्डन नदी पर बने प्रत्येक घाटों की बैरीकेटिंग, ग्रीन कवरिंग के साथ करायी जाये। घाटों पर पर्याप्त पब्लिक एड्रेस सिस्टम की व्यवस्था आदि व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने विद्युत व्यवस्था एवं प्रकाश व्यवस्था हेतु प्रत्येक घाट पर एवं रास्तों पर प्रकाश की समुचित व्यवस्था, हिण्डन नदी के सम्पूर्ण 900 मीटर की दूरी तक ट्रिपल लेयर में बल्बों द्वारा प्रकाश की व्यवस्था। विद्युत विभाग द्वारा निर्वाध विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था। अपरिहार्य स्थित्ति हेतु पर्याप्त जनरेटर आदि की व्यवस्था हेतु निर्देश दिया।
Also Read
23 Nov 2024 12:34 AM
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित मंत्री परिषद की बैठक में नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच मेट्रो रेल सेवा के विस्तार का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। और पढ़ें