Ghaziabad News : दिवाली पर घर जाने के लिए ऐसी उमड़ी भीड़ कि रेलवे स्टेशन और रोडवेज अड्डे पर कम पड़ी सुविधाएं

दिवाली पर घर जाने के लिए ऐसी उमड़ी भीड़ कि रेलवे स्टेशन और रोडवेज अड्डे पर कम पड़ी सुविधाएं
UPT | गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर दिवाली के मौके पर घर जाने के लिए उमड़ी यात्रियों की भीड़।

Nov 01, 2024 09:27

जगह-जगह पार्किंग की व्यवस्था की गई थी। लेकिन धनतेरस वाले दिन ही ट्रैफिक प्लान की व्यवस्था ध्वस्त हो गई। हालांकि शहर में ट्रक, ट्रॉली और ट्रैक्टर और अन्य माल ढ़ोने वाले भारी वाहनों की नो एंट्री पहले से की गई

Nov 01, 2024 09:27

Short Highlights
  • ट्रेन में एसी कोच में चढ़ गई बेकाबू लोगों की भीड़
  • शहर की सड़कों पर रहा भीषण जाम, जूझे पुलिसकर्मी
  • रोडवेज को अतिरिक्त बसों की व्यवस्था करनी पड़ी
Ghaziabad News : गाजियाबाद रेलवे स्टेशन और रोडवेज बस अड्डे पर बुधवार को घर जाने के लिए भारी भीड़ उमड़ी। दीपावली के मौके पर हर किसी को घर जाने की जल्दी रही। लोगों में इस दौरान भारी उत्साह रहा। इसको लेकर रिजर्वेशन होने के बाद लंबी वेटिंग पहले से चल रही थी। ऐसे में रोडवेज बसों के सहारे लोग अपने अपने घरों को जाने की जद्दोजहद करते दिखाई दिए। उमड़ी भीड़ को देखते हुए रोडवेज को अतिरिक्त बसों की व्यवस्था करनी पड़ी। जिससे कि लोग अपने घर पहुंच सकें।

रोडवेज को अतिरिक्त बसों की व्यवस्था करनी पड़ी
बरेली, मुरादाबाद, लखनऊ, कानपुर, मेरठ, देहरादून, रामपुर, बिजनौर, सहारनपुर, आगरा और बागपत समेत कई जिलों के लिए रोडवेज को अतिरिक्त बसों की व्यवस्था करनी पड़ी। लोगों को देर रात तक सीटों के लिए मारामारी चलती रही। लोगों को रोडवेज बसों में खड़े होकर यात्रा के लिए मजबूर होना पड़ा। वहीं अतिरिक्त सेवाओं केा देखते हुए रोडवेज प्रशासन ने अतिरिक्त सेवाएं भी लगा दी।

रेलवे स्टेशन पर उमड़ी भीड़, ट्रेन में पैर रखने की जगह नहीं
इसके साथ ही गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर रिजर्वेशन के बावजूद काफी लंबी वेटिंग चल रही है। जिससे लोग कोच में यात्रा करने को मजबूर हैं। जरनल कोच में किसी भी तरह से जगह नहीं मिल पा रही है तो लोग स्लीपर और एसी कोच में जबरन यात्रा करने को मजबूर हो रहे हैं। हालात ये हैं कि अप-डाउन वाली दोनों तरफ से चलने वाली ट्रेन खचाखच भरी हुई हैं। गाजियाबाद स्टेशन अधीक्षक कुलदीप त्यागी ने बताया कि ट्रेनों में रिजर्वेशन पहले से फुल हैं। लोग वेटिंग की टिकट लेकर चल रहे हैं। त्योहार पर सभी के लिए व्यवस्था है। त्योहार पर नजरे बनाए हुए हैं, किसी को परेशान नहीं होने दिया जाएगा। अलग से दीवाली स्पेशल ट्रेन चलाई गई हैं।

हर ओर लगा जाम, पुलिस के छूटे पसीने
दीपावली पर बुधवार को सुबह से सड़कों पर लगना शुरू हुआ जाम देर रात तक जारी रहा। सड़क पर हर ओर जाम ही जाम दिखाई दिया। जाम खुलवाने के लिए पुलिस के पसीने भी छूट गए। दिवाली को लेकर जाम की समस्या से निपटने के लिए ट्रैफिक प्लान जारी किया गया था।

इसके लिए जगह-जगह पार्किंग की व्यवस्था
इसके लिए जगह-जगह पार्किंग की व्यवस्था की गई थी। लेकिन धनतेरस वाले दिन ही ट्रैफिक प्लान की व्यवस्था ध्वस्त हो गई। हालांकि शहर में ट्रक, ट्रॉली और ट्रैक्टर और अन्य माल ढ़ोने वाले भारी वाहनों की नो एंट्री पहले से की गई थी। लेकिन कार चालकों के कारण भयंकर जाम से लोगों को जूझना पड़ गया। हाइवे पर टोल प्लाजा और दिल्ली—मेरठ एक्सप्रेस वे भी जाम की चपेट में रहे। बाजारों में भी भारी भीड़भाड़ देखी गई।
 

Also Read

फर्जी आईपीएस बनकर पुलिस आयुक्त पर बनाया घोटालेबाज दोस्त को छुडवाने का दबाव, एक गलती ने खोली पूरी पोल

22 Nov 2024 09:14 AM

गाजियाबाद Ghaziabad News : फर्जी आईपीएस बनकर पुलिस आयुक्त पर बनाया घोटालेबाज दोस्त को छुडवाने का दबाव, एक गलती ने खोली पूरी पोल

पुलिस आयुक्त अजय मिश्र से फर्जी आईपीएस अनिल कटियाल मुलाकात करने पहुंचा। पुलिस आयुक्त ने भी उसे वरिष्ठ अधिकारी समझकर सम्मान दिया। जब वह जाने लगा तो उसने पुलिस आयुक्त के साथ फोटो खिंचवाने के लिए कहा। इसके बाद उनको शक हो गया। और पढ़ें