सावन के दूसरे सोमवार को ब्रह्म मुहूर्त सुबह 04.17 मिनट से लेकर 04. 59 तक रहेगा।
Sawan Ka Dusra Somvar : भरणी नक्षत्र और गण्ड योग में सावन का दूसरा सोमवार कल, महादेव की पूजा से कम होगा कालसर्प दोष प्रभाव
Jul 29, 2024 02:10
Jul 29, 2024 02:10
- सावन के सोमवार की पूजा का है विशेष महत्व
- शिव की विधिवत पूजा करने से मनचाही इच्छा पूरी होती है
- सोमवार पूजा का अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12 बजे से
सावन माह में पांच सोमवार
सावन माह की शुरुआत हो गई है। सावन माह का समापन 19 अगस्त को होगा। इस बार सावन माह में पांच सोमवार हैं। जिसके कारण इस बार सावन माह और अधिक महत्वपूर्ण माना गया है। सावन माह का पहला सोमवार 22 जुलाई को था। अब सावन का दूसरा सोमवार कल 29 जुलाई को होगा। सावन का दूसरा सोमवार पर भगवान शिव की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त क्या है। जाने विस्तार से।
सावन का दूसरा सोमवार में मुहूर्त और योग
सावन माह का दूसरा सोमवार 29 जुलाई 2024 को यानी कल है। सावन माह के दूसरे सोमवार को कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि सुबह से लेकर शाम 05.55 मिनट तक रहेगा। उसके बाद षष्ठी तिथि शुरू हो जाएगी। सावन माह के दूसरे सोमवार पर भरणी नक्षत्र, कृत्तिका नक्षत्र रहेगा। इस दिन गण्ड योग, वृद्धि योग लग रहा है। सावन के दूसरे सोमवार को ब्रह्म मुहूर्त सुबह 04.17 मिनट से लेकर 04. 59 तक रहेगा। अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12.00 बजे से लेकर 12.55 मिनट तक होगा। सावन के दूसरे सोमवार को अमृत काल का समय सुबह 06.17 मिनट से सुबह 07.50 तक है।
सावन दूसरा सोमवार कालसर्प दोष पूजा समय
सावन मास के दूसरे सोमवार को कालसर्प दोष से मुक्ति पाने के लिए राहुकाल में पूजा करना शुभ माना है। सावन के दूसरे सोमवार पर राहुकाल का समय सुबह 07.23 मिनट से सुबह 09.04 मिनट तक रहेगा।
Also Read
23 Nov 2024 12:34 AM
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित मंत्री परिषद की बैठक में नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच मेट्रो रेल सेवा के विस्तार का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। और पढ़ें