Ghaziabad News : पिटबुल कुत्ते का ढाई साल के मासूम पर हमला, काटकर किया लहूलुहान, मालिक पर केस दर्ज

पिटबुल कुत्ते का ढाई साल के मासूम पर हमला, काटकर किया लहूलुहान, मालिक पर केस दर्ज
UPT | सोसाइटी से कुत्ता हटाने की मांग करते लोग, पिटबुल कुत्ते के हमले से घायल मासूम।

Nov 15, 2024 14:19

पिटबुल ने बच्ची के चेहरे पर कई जगह नोच कर गहरे जख्म कर दिए। किसी तरह पिटबुल कुत्ते को हटाकर बच्ची को बचाया गया। वहीं शुक्रवार सुबह से सोसाइटी के लोगों ने कुत्ता को हटाने की मांग को लेकर हंगामा कर दिया

Nov 15, 2024 14:19

Short Highlights
  • टीला मोड़ के पास सोसाइटी का मामला 
  • सोसाइटी में पिता के साथ जा रही थी एक समारोह में 
  • चेहरे और गर्दन पर पिटबुल के दांत के निशान 
Ghaziabad News : गाजियाबाद में थाना टीला मोड़ के पास एक सोसइटी में पिटबुल कुत्ते ने हमला कर ढाई साल की मासूम को घायल कर दिया। बतिाया जाता है कि बच्ची अपने पिता के साथ एक समारोह में शामिल होने जा रही थी। इस दौरान वो लिफ्ट के पास खेलने लगी। इसी समय पालतू पिटबुल ने मासूम के ऊपर हमला कर दिया। पिटबुल के हमले में ढाई साल की बच्ची बुरी तरह से घायल हो गई।

कुत्ता मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
टीला मोड क्षेत्र के भारत सिटी सोसाइटी में पिता के साथ गृह प्रवेश समारोह में जा रही ढाई साल की बच्ची पर पिटबुल ने नोंचकर लहूलुहान कर दिया। बच्ची के पिता की ओर से कुत्ता मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। हालांकि सोसाइटी के लोगों के अनुसार हमला करने वाला कुत्ता पिटबुल बताया है, जो कि गाजियाबाद में प्रतिबंधित है।

पिटबुल कुत्ता अपने मालिक के साथ वहां पहुंचा
भारत सिटी सोसायटी के फेज 2 स्थित फ्लैट संख्या 1104 निवासी शिव कुमार मिश्रा ने मामले में केस दर्ज कराया है। पुलिस को दी शिकायत में उन्होंने बताया कि रात करीब 8ः45 बजे वह पत्नी और दो बेटी सताक्षी और श्रीजा के साथ सोसायटी में अपने मित्र के बी-1 स्थित फ्लैट 408 में गृह प्रवेश समारोह में जा रहे थे। लिफ्ट के पास इंतजार करते समय बेटियां खेल रहीं थी। इस दौरान एक पिटबुल कुत्ता अपने मालिक के साथ वहां पहुंचा और अचानक उनकी ढाई साल की बेटी श्रीजा पर हमला कर दिया।

पिटबुल ने बच्ची के चेहरे पर कई जगह नोच कर गहरे जख्म कर दिए
पिटबुल ने बच्ची के चेहरे पर कई जगह नोच कर गहरे जख्म कर दिए। किसी तरह पिटबुल कुत्ते को हटाकर बच्ची को बचाया गया। वहीं शुक्रवार सुबह से सोसाइटी के लोगों ने कुत्ता को हटाने की मांग को लेकर हंगामा कर दिया। लोगों ने कुत्ता मालिक से कुत्ता हटाने की मांग की है। एसीपी साहिबाबाद रजनीश उपाध्याय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
 

Also Read

मुठभेड़ के दौरान एक-दूसरे पर की फायरिंग, पुलिस ने आरोपियों को ऐसे पकड़ा

15 Nov 2024 04:45 PM

गौतमबुद्ध नगर ट्रैक्टर निकालने को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद : मुठभेड़ के दौरान एक-दूसरे पर की फायरिंग, पुलिस ने आरोपियों को ऐसे पकड़ा

भीखनपुर गांव में ट्रैक्टर निकालने को लेकर दो पक्षों में विवाद शुरू हुआ। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर फायरिंग कर दी। इस गोलीबारी में युवक कमल की मौके पर ही मौत हो गई। और पढ़ें