प्रयागराज में पांच दिनों से चल रहा यूपीपीएससी परीक्षा पैटर्न को लेकर छात्रों का आंदोलन आज समाप्त हो गया। लोक सेवा आयोग द्वारा छात्रों की प्रमुख मांगों को स्वीकार करने के बाद यह निर्णय लिया गया। छात्र संघर्ष समिति के नेतृत्व में चल रहे इस आंदोलन में प्रमुख मांग पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा को पूर्व की भांति एक दिवसीय रखने की थी।
UPPSC परीक्षा का समाधान : रिटायर्ड IAS और PCS अधिकारी आयोग के लिए तैयार करेंगे रिपोर्ट, छात्रों के एक गुट का धरना खत्म
Nov 15, 2024 17:53
Nov 15, 2024 17:53
सीएम की पहल पर पीसीएस की परीक्षा पुराने पैटर्न पर होगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दखल के बाद आयोग ने गुरुवार को पीसीएस की पुरानी ‘एक दिवसीय परीक्षा’ व्यवस्था बहाल करने का निर्णय लिया था। हालांकि समीक्षा अधिकारी (आरओ) सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) के लिए भी पुरानी व्यवस्था बहाली को लेकर छात्रों का यूपीपीएससी आंदोलन आज सुबह तक जारी था। दोपहर बाद छात्रों ने समिति की रिनोर्ट आने तक आंदोलन को स्थगित करने का फैसला लिया है।
आयोग ने आर ओ एआरओ के लिए किया समिति का गठन
लोक सेवा आयोग ने पीसीएस प्री परीक्षा के पहले की भांति एक दिन में कराने का निर्णय लिया गया है। वहीं दूसरी तरफ आर ओ एआरओ के लिए आयोग ने कमेटी का गठन कर दिया है। इस कमेटी में आयोग के वरिष्ठ सदस्य कल्प राज सिंह की अध्यक्षता में सदस्यों के नाम घोषित किया गया है। जिसमें योगेश कुमार शुक्ला रिटायर्ड आईएएस और प्रेम प्रकाश पाल रिटायर्ड पीसीएस के साथ 3 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। अब आयोग कमेटी की रिपोर्ट आने पर विचार के बाद जल्द ही परीक्षा की तिथि घोषित की जाएगी।
Also Read
15 Nov 2024 07:45 PM
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार कुंभ नगरी प्रयागराज में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। इस दिशा में शहर के 1000 ई-रिक्शा चालकों को स्टोरी टेलिंग और सॉफ्ट स्किल्स के प्रशिक्षण ... और पढ़ें