गाजियाबाद पहुचें पीएम मोदी : शंख की ध्वनि के साथ हुआ स्वागत, सीएम योगी भी रहे साथ

शंख की ध्वनि के साथ हुआ स्वागत, सीएम योगी भी रहे साथ
UPT | गाजियाबाद पहुचें पीएम मोदी

Apr 06, 2024 19:31

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गाजियाबाद में पहुंच चुके हैं। पीएम मोदी का शंख की ध्वनि के साथ जोरदार स्वागत किया गया। पीएम के साथ उत्तर प्रदेश के सीएम योगी, गाजियाबाद भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग, जनरल वीके सिंह मौजूद रहे...

Apr 06, 2024 19:31

Ghaziabad News : सहारनपुर रैली के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गाजियाबाद पहुंच चुके हैं। पीएम मोदी का शंख की ध्वनि के साथ जोरदार स्वागत किया गया। लोगों ने मोदी-मोदी के नाम का जयकारा लगाया और पीएम मोदी पर फूल बरसाए। रोड शो में भारी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी शामिल रहे। पीएम के साथ उत्तर प्रदेश के सीएम योगी, गाजियाबाद भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, जनरल वीके सिंह मौजूद रहे। गाजियाबाद में सीएम योगी 10 दिन के भीतर दूसरी बार आए हैं। इससे पहले वह 29 मार्च को प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में आए थे।

लोगों में दिखा काफी उत्साह
गाजियाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो मालीवाड़ा से चौधरी मोड़ तक होगा। यह 1400 मीटर लंबा रहेगा। पीएम मोदी ने खुली जीप में सीएम योगी के साथ जनता की तरफ हाथ लाते हुए अभिवादन किया। रोड शो के दौरान 36 जगह मोदी-योगी पर पुष्प वर्षा की गई। जनता में काफी उत्साह देखने को मिला। कड़ी सुरक्षा के किए इंतजाम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के दौरान कई स्तर का सुरक्षा घेरा बनाया जाएगा। कई स्तर के बने सुरक्षा घेरा में अत्याधुनिक हथियारों से लैस स्नाइपर के साथ सुरक्षा जवान लगाए गए।  इसके अलावा दर्जनों आईपीएस और पीपीएस अधिकारियों की डयूटी लगाई गई। अत्याधुनिक हथियारों से लैस करीब 5,000 जवानों को आसपास की बिल्डिगों की छत पर तैनात किया गया।

यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में मोदी का रोड शो : प्रधानमंत्री की सुरक्षा के मद्देनजर कांग्रेस का कार्यालय बंद, निर्वाचन आयोग तक जाएगी बात!

Also Read

1.37 करोड़ रुपये का जुर्माना, कंपनी ने नहीं किया सेवाओं पर कर का भुगतान!

27 Dec 2024 11:43 PM

मेरठ नोएडा में TCS को CGST का बड़ा झटका : 1.37 करोड़ रुपये का जुर्माना, कंपनी ने नहीं किया सेवाओं पर कर का भुगतान!

देश की अग्रणी आईटी कंपनियों में से एक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) को बड़ा झटका लगा है। सीजीएसटी (केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर) नोएडा कार्यालय ने कंपनी पर ₹1.37 करोड़ का भारी भरकम जुर्माना लगाया है। और पढ़ें