Sambhal Violence : राहुल गांधी के संभल दौरे से पहले यूपी बॉर्डर पर कड़ी सुरक्षा, बैरिकेडिंग लगाई

राहुल गांधी के संभल दौरे से पहले यूपी बॉर्डर पर कड़ी सुरक्षा, बैरिकेडिंग लगाई
UPT | राहुल गांधी के संभल दंगा पीड़ितों से मिलने जाने की सूचना पर यूपी बॉर्डर पर तैनात पुलिस बल।

Dec 04, 2024 21:09

राहुल गांधी को संभल जाने से रोकने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से पुख्ता तैयारी की गई है। हालांकि संभल के जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया ने मंगलवार को गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर के आलाधिकारियों को पत्र लिखकर अनुरोध किया

Dec 04, 2024 21:09

Short Highlights
  • प्रतिपक्ष नेता सांसद राहुल गांधी के संभल जाने की सूचना 
  • तड़के से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर भारी पुलिस बल तैनात
  • दिल्ली-यूपी की सभी सीमाओं पर पुलिस की तैनाती
Ghaziabad News :  नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के संभल दौरे पर जाने की सूचना से दिल्ली से लगने वाली यूपी की सीमाओं पर सतर्कता बढ़ा दी गई है। यूपी गेट और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। यूपी गेट पर तड़के से बैरिकेड लगाए गए हैं।

हर वाहन को चेकिंग के बाद ही निकाला जा रहा है
हर वाहन को चेकिंग के बाद ही निकाला जा रहा है। इसके चलते यूपी गेट पर भीषण जाम लग गया है। प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी ने आज संभल जाने की घोषणा की थी। जिसको लेकर यूपी पुलिस ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर उनको रोकने के पूरे बंदोबस्त किए हैं। यूपी से लगने वाले गाजीपुर बॉर्डर पर यूपी पुलिस की बैरिकेडिंग की है। 

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज बुधवार को संभल जा सकते हैं
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज बुधवार को संभल जा सकते हैं। उनके जाने से पहले उत्तर प्रदेश पुलिस ने दिल्ली यूपी के गाजीपुर बॉर्डर और अन्य सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ा दी है। दिल्ली से यूपी जाने वाले रास्ते पर भारी पुलिस बल तैनात है। सड़क के एक तरफ बैरिकेडिंग की गई है और यूपी गेट में पुलिस बल तैनाती के साथ ही उसको बैरिकेट से बंद कर दिया है। 

दिल्ली यूपी सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ा दी
जानकारी के अनुसार दिल्ली यूपी सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ा दी है। राहुल गांधी नई दिल्ली में हैं। उन्होंने आज हिंसा प्रभावित संभल का दौरा करने की घोषणा की हैं। बताया जा रहा है कि राहुल गांधी संभल के लिए आज रवाना हो सकते हैं। राहुल गांधी को संभल जाने से रोकने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से पुख्ता तैयारी की गई है। हालांकि संभल के जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया ने मंगलवार को गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर के आलाधिकारियों को पत्र लिखकर अनुरोध किया कि वे लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को अपने जिले की सीमा पर रोकने के उपाय करें। जिसके मददेनजर गाजियाबाद में राहुल गांधी को रोकने की पूरी तैयारी की गई है। 

Also Read

नोएडा के सारे किसान नेता देर रात गिरफ्तार, सीएम योगी ने कहा- 'अराजकता फैलाने की छूट किसी को नहीं'

5 Dec 2024 12:38 AM

गौतमबुद्ध नगर बड़ी खबर : नोएडा के सारे किसान नेता देर रात गिरफ्तार, सीएम योगी ने कहा- 'अराजकता फैलाने की छूट किसी को नहीं'

ग्रेटर नोएडा के यमुना एक्सप्रेसवे स्थित ज़ीरो पॉइंट पर बुधवार की रात किसानों के आंदोलन ने एक नया मोड़ ले लिया, जब पुलिस ने भारी संख्या में किसानों और उनके नेताओं को गिरफ्तार कर लिया। और पढ़ें