गाजियाबाद में जनरल वीके सिंह का टिकट कटने पर राजपूत समाज भड़का हुआ था जिसको लेकर राजनाथ सिंह ने गाजियाबाद में आकर अतुल गर्ग को टिकट देने की वजह बताई...
लोकसभा चुनाव 2024 : गाजियाबाद से अतुल गर्ग को भाजपा ने क्यों बनाया प्रत्याशी? राजनाथ सिंह ने बताई वजह
Apr 03, 2024 14:21
Apr 03, 2024 14:21
- राजनाथ सिंह ने बताई प्रत्याशी बदलने की वजह
- पार्टी समय-समय पर फैसला बदलती रहती है : राजनाथ सिंह
- अतुल गर्ग के अंदर अद्भुत कल्पनीय क्षमता है : राजनाथ सिंह
प्रत्याशी बदलना पार्टी का है दस्तूर
राजनाथ सिंह ने कहा कि ‘वीके सिंह को अपने दो बार सांसद बनाकर भारत के संसद भवन में भेजा है। वीके सिंह ने भी बहुत खूबसूरती के साथ अपनी जिम्मेदारी का निभाई है। लेकिन पार्टी का दस्तूर है। पार्टी समय-समय पर फैसला बदलती रहती है और यह आवश्यक होता है। जो आज कोई प्रत्याशी है आवश्यक नहीं कि कल भी प्रत्याशी रहेगा। अन्य लोगों को भी अवसर प्राप्त होना चाहिए, इसलिए इस बार भारतीय जनता पार्टी के इलेक्शन कमेटी ने यह फैसला लिया है’।
‘अतुल गर्ग के अंदर राजनीतिक गुण है’
राजनाथ सिंह ने कहा कि ‘अतुल गर्ग के अंदर अद्भुत कल्पनीय क्षमता है। उनके अंदर कुछ कर गुजरने की तड़पन है। लंबे समय से अतुल के पिता महापौर रह चुके हैं और उन्होंने बहुत ईमानदारी से अपनी भूमिका निभाई थी। इसलिए मैं मानता हूं कि अतुल गर्ग में राजनीतिक गुण है’।
Also Read
23 Nov 2024 11:31 PM
बांग्लादेशी बताकर स्थानीय मुस्लिमों को पीटने के आरोप में जेल में बंद हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह उर्फ पिंकी चौधरी की पत्नी पूनम.... और पढ़ें