बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद मारे गए युवक रामगोपाल मिश्रा के परिवार को लेकर समाज में व्यापक संवेदनाएं और सहयोग की भावना देखने को मिल रही...
मदद के लिए बढ़े हाथ : रामगोपाल मिश्र के परिवार की आर्थिक सहायता के लिए ऑनलाइन मुहिम, इस विधायक ने की अपील
Oct 15, 2024 11:45
Oct 15, 2024 11:45
विधायक नंदकिशोर गुर्जर की भावुक अपील
विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा, "आप सभी से अनुरोध है, अधिक से अधिक मदद करें। छोटा सा सहयोग मेरा भी है। आइये अपने परिवार के सदस्य रामगोपाल मिश्रा जी के परिवार को संबल प्रदान करें।" उनकी इस पोस्ट के बाद समाज के कई लोगों ने इसे साझा किया और अपने स्तर पर आर्थिक एवं नैतिक सहयोग का संकल्प लिया। विधायक गुर्जर के अनुसार रामगोपाल का परिवार न केवल आर्थिक बल्कि मानसिक और भावनात्मक सहारे की भी जरूरत महसूस कर रहा है।
आप सभी से अनुरोध है, अधिक से अधिक मदद करें। छोटा सा सहयोग मेरा भी है। आइये अपने परिवार के सदस्य रामगोपाल मिश्रा जी के परिवार को संबल प्रदान करें।#mlaloni https://t.co/iYyerLG9O5 pic.twitter.com/ff0TQJUiks
— Nand Kishor Gurjar (@nkgurjar4bjp) October 15, 2024
सहयोग के लिए समाज के अन्य सदस्य भी आगे आए
विधायक नंदकिशोर गुर्जर के इस आह्वान के बाद समाज के अन्य लोग भी रामगोपाल के परिवार की सहायता के लिए जुटने लगे हैं। स्थानीय निवासी और समाजसेवी भी उनके समर्थन में आगे आए हैं। बहराइच के व्यापारियों, शिक्षकों और कई सामाजिक संगठनों ने अपनी-अपनी ओर से सहायता देने का निर्णय लिया है। कुछ संगठनों ने परिवार के लिए आर्थिक सहायता कोष बनाने की भी पहल की है ताकि उन्हें भविष्य में किसी आर्थिक समस्या का सामना न करना पड़े।
ये भी पढ़े : सीएम योगी आज पीड़ित परिवार से करेंगे मुलाकात, प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुआ था विवाद
सीएम योगी आज पीड़ित परिवार से करेंगे मुलाकात
बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई हिंसा और युवक रामगोपाल मिश्रा की हत्या ने पूरे जिले में उबाल ला दिया है। इस घटना के बाद से सांप्रदायिक तनाव तेजी से फैल गया। जिसे नियंत्रित करने के लिए प्रशासन के साथ-साथ मुख्यमंत्री कार्यालय भी सक्रिय हो गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतक के परिवार से मुलाकात करने का निर्णय लिया है और मंगलवार को लखनऊ में परिवार से मिलकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी लेंगे।
कुछ महीने पहले हुई थी शादी
बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद से पूरे इलाके में आक्रोश का माहौल है। इस हिंसा की चपेट में आकर रामगोपाल मिश्रा की जान चली गई। जिसने उनके परिवार को गहरे शोक में डाल दिया है। महज छह महीने पहले रामगोपाल की शादी हुई थी और वह अपने परिवार और पत्नी के साथ जीवन की नई शुरुआत कर रहे थे। लेकिन इस घटना ने उनके सपनों को अधूरा छोड़ दिया और परिवार को ऐसी पीड़ा में डाल दिया जिससे उबरना कठिन है।
Also Read
22 Nov 2024 03:10 PM
ई-बस का सफर आसान बनाने के लिए शासन की ओर से वन यूपी वन कार्ड जारी किया गया है। कार्ड से यात्रा करने पर यात्री को टिकट की राशि में 10 फीसदी की छूट मिलती है और पढ़ें