मोदीनगर व मुरादनगर की ओर सभी प्रकार के मालवाहक वाहन और बसें नहीं जा सकेंगे। वाहन दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे व हापुड़ से एनएच-नौ से होकर जाएंगे
गाजियाबाद में डायवर्जन : आज से हिंडन व मुरादनगर की ओर नहीं जा सकेंगे भारी वाहन, जानिए नया रूट प्लान
Sep 16, 2024 21:33
Sep 16, 2024 21:33
- गणेश विसर्जन के चलते लागू किया गया डायवर्जन प्लान
- मालवाहक वाहन और बसों के लिए वैकल्पिक मार्ग
- 17 सितंबर को गणेश विसर्जन कार्यक्रम समाप्ति तक रूट डायवर्जन
17 सितंबर को कार्यक्रम समाप्ति तक रूट डायवर्जन लागू
गाजियाबाद एडीसीपी यातायात पीयूष सिंह ने बताया कि आज 16 सितंबर की सुबह छह बजे से 17 सितंबर को कार्यक्रम समाप्ति तक रूट डायवर्जन लागू रहेगा। इस दौरान हल्के और भारी मालवाहक वाहन,बसें वैकल्पिक मार्गों से होते हुए निकाली जाएगी।
गणेश मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम आयोजन
आज और कल यानी 16 व 17 सितंबर को हिंडन और मुरादनगर गंगनहर के पास कृत्रित तालाबों में गणेश मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम आयोजन किया जाएगा। इसके लिए गाजियाबाद यातायात पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान जारी किया है। ऐसे में दो दिन मुरादनगर गंगनहर और हिंडन की ओर भारी वाहन नहीं जा सकेंगे।
एनएच 58 पर ये रहेगा डायवर्जन प्लान
- मेरठ से मोदीनगर व मुरादनगर की ओर सभी प्रकार के मालवाहक वाहन और बसें नहीं जा सकेंगे। वाहन दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे व हापुड़ से एनएच-नौ से होकर जाएंगे।
- मोदीनगर की ओर से वाहन और बसें गंगनहर की ओर नहीं जा सकेगे। ये वाहन राज चौपला से हापुड़ मार्ग होते हुए दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे व हापुड़ से होते हुए आगे जाएंगे।
- एएलटी की ओर से मालवाहक वाहनों व बसों को गंगनहर मुरादनगर की ओर प्रतिबंधित रहेंगे। ये वाहन एएलटी से हापुड चुंगी होकर आत्माराम स्टील होते हुए एनएच नौ से जाएंगे।
- मेरठ जानी, नानू से गंगनहर से मुरादनगर गंगनहर की ओर मालवाहक वाहन व बसें नहीं जा सकेंगी।
- पाइपलाइन मार्ग पर टीलामोड से मालवाहक वाहन व बस गंगनहर मुरादनगर की ओर नहीं जा सकेंगी। ये वाहन लोनी तिराहा से ईस्टर्न पेरीफेरल से डासना उतरकर जा सकेंगे।
- दुहाई पेरीफेरल उतार से मालवाहक वाहन व बसें गंगनहर मुरादनगर की ओर नहीं जाएंगी। जिन वाहनों को मेरठ की ओर जाना है वे ईस्टर्न पेरिफेरल से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे होकर जाएंगे।
Also Read
22 Nov 2024 03:10 PM
ई-बस का सफर आसान बनाने के लिए शासन की ओर से वन यूपी वन कार्ड जारी किया गया है। कार्ड से यात्रा करने पर यात्री को टिकट की राशि में 10 फीसदी की छूट मिलती है और पढ़ें