दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर भी वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध से दिल्ली-मेरठ एनएच 58 पर वाहनों का दबाव बढ़ गया
Ghaziabad News : गाजीपुर बॉर्डर पर भीषण जाम, स्कूल बस-एंबुलेंस और दुल्हन की कार भी फंसी
Dec 04, 2024 21:02
Dec 04, 2024 21:02
- सुबह से लगा हुआ है दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर भीषण जाम
- एनएच 9 को यातायात के लिए पुलिस ने किया बंद
- हापुड की ओर से आने वाले वाहनों को प्रतिबंध नहीं
दिल्ली-यूपी के गाजीपुर बॉर्डर पहुंचते ही हालात और अधिक खराब
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के दिल्ली-यूपी के गाजीपुर बॉर्डर पहुंचते ही हालात और अधिक खराब हो गए। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के दिल्ली-यूपी के गाजीपुर बॉर्डर पहुंचने के बाद आसपास के जिलों से भी कांग्रेसी कार्यकर्ता पहुंच गए। इससे जाम की स्थिति और खराब हो गई।
कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ पहुंच गए
यूपी गेट पर राहुल गांधी के पहुंचने से पहले ही यूपी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू भारी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ पहुंच गए थे। मेरठ, गाजियाबाद, बागपत, दिल्ली और बुलंदशहर से भी यूथ कांग्रेसी कार्यकर्ता दिल्ली-यूपी के गाजीपुर बॉर्डर पर पहले से जमा थे।
दुल्हन को लेकर जा रही दूल्हे की कार भी फंस गई
गाजीपुर बॉर्डर पर वाहनों के जाम के दौरान स्कूल बसें, एंबुलेंस और दुल्हन को लेकर जा रही दूल्हे की कार भी फंस गई। दिल्ली-यूपी के गाजीपुर बॉर्डर पर खबर लिखे जाने तक कई किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ था। चारों तरफ से यूपी पुलिस कड़ी सुरक्षा के साथ तैनात है।
एनएच 9 पर रोका गया एक तरफ का ट्रैफिक
एनएच 9 पर पुलिस ने जाने वाले वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया है। एनएएच 9 पर हापुड की ओर से आ रहे वाहनों को बेरोकटोक जाने दिया जा रहा है। लेकिन दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर वाहनों को नहीं जाने दिया जा रहा है। वहीं दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर भी वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध से दिल्ली-मेरठ एनएच 58 पर वाहनों का दबाव बढ़ गया है।
Also Read
5 Dec 2024 12:38 AM
ग्रेटर नोएडा के यमुना एक्सप्रेसवे स्थित ज़ीरो पॉइंट पर बुधवार की रात किसानों के आंदोलन ने एक नया मोड़ ले लिया, जब पुलिस ने भारी संख्या में किसानों और उनके नेताओं को गिरफ्तार कर लिया। और पढ़ें