वसुंधरा का एक्यूआई 500 और इंदिरापुरम का एक्यूआई 491 तक पहुंच गया है। इसके चलते गाजियाबाद में आज से 12 वीं तक के सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है।
Ghaziabad News : गाजियाबाद की हवा हुई जहरीली, आज से 12 वीं तक के स्कूल बंद; आनलाइन होगी पढ़ाई
Nov 19, 2024 08:36
Nov 19, 2024 08:36
- गाजियाबाद सहित एनसीआर में लागू हुआ ग्रैप-4
- शहर में एक्यूआई पहुंचा 500 के पार
- शहर में चारों ओर छाई स्मॉग की चादर
वायु प्रदूषण से गाजियाबाद और एनसीआर का हाल बेहद खराब
वायु प्रदूषण से गाजियाबाद और एनसीआर का हाल बेहद खराब है। शहर के अन्य जगहों का एक्यूआई इस समय 400 के पार है। यह इस सीजन का सबसे अधिक एक्यूआई बताया जा रहा है। इसे देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने तत्काल कदम उठाते हुए ग्रैप-4 लागू कर दिया है। बता दें पिछले छह दिन से लगातार एक्यूआई 350 के पार बना हुआ है।
प्रदूषण और कोहरे की दोहरी मार पड़ रही
एनसीआर के शहरों पर प्रदूषण और कोहरे की दोहरी मार पड़ रही है। एक्यूआई लगातार 400 के पार चल रहा है। जो बेहद खतरनाक है। बीते रविवार की रात को गाजियाबाद के कई इलाकों में स्मॉग नीचे आने से सांस लेने में दिक्कत और आंखों में जलन होने लगी।
ग्रैप का चौथा चरण लागू किया जा चुका
फिलहाल, ग्रैप का चौथा चरण लागू किया जा चुका है। मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को घना कोहरा छाया रहने की संभावना है। एनसीआर में अभी वायु प्रदूषण से लोगों को राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है।
आंखों में जलन, सांस लेने में दिक्कत
वायु प्रदूषण के कारण लोगों के हाल बेहाल हैं। प्रदूषण बढ़ने से आंखों में जलन, सांस में परेशानी और गले में खराश की शिकायतें लगातार बढ़ रही हैं। अस्पतालों में इसके मरीजों की संख्या बढ़ रही है। अस्पताल में प्रदूषण के चलते मरीजों की संख्या करीब 25 प्रतिशत तक बढ़ गई है। मरीजों की आंखों में लालपन, दर्द, पानी आने सहित दूसरे शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को सलाह दी जाती है कि सुबह और शाम के समय बाहर जाने से बचें। अगर बाइक चलाते हैं तो चेहरे को मास्क से ढक कर रखें और हेलमेट का उपयोग करें। जरूरत के आधार पर चश्में का प्रयोग करें। इनकी मदद से प्रदूषण कण आंखों में प्रवेश नहीं कर पाएंगे।
Also Read
19 Nov 2024 09:50 AM
यह वर्क स्टेशन चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में न केवल शोध की गुणवत्ता को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा, बल्कि विद्यार्थियों को व्यावसायिक अवसर भी प्रदान करेगा। और पढ़ें