इस बार सावन के महीने में पांच सोमवार पड़ रहे हैं जो कि बेहद शुभ हैं। 22 जुलाई को सावन के शुरुआत में प्रातः 05.37 से रात्रि 10. 21 तक सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है। इसी दिन प्रीति योग 21 जुलाई को रात्रि 09.11 पर शुरू होगा और 22 जुलाई को सायं 05.58 तक रहेगा।
Sawan 2024: सावन के शुरुआत में बन रहा अद्भुत संयोग, जानें कब है सावन का पहला सोमवार
Jul 03, 2024 09:26
Jul 03, 2024 09:26
- इस बार सोमवार से हो रही रही सावन की शुरूआत
- भगवान शिव का प्रिय है सावन का महीना
- सावन की शुरूआत में लग रहे तीन शुभ योग
कब से शुरू हो रहा सावन
सावन माह का आरंभ 22 जुलाई 2024, सोमवार से हो रहा है। इसका समापन 19 अगस्त 2024 को होगा। इस बार सावन के महीने में पांच सोमवार पड़ रहे हैं जो कि बेहद शुभ हैं। 22 जुलाई को सावन के शुरूआत में प्रातः 05.37 से रात्रि 10. 21 तक सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है। इसी दिन प्रीति योग 21 जुलाई को रात्रि 09.11 पर शुरू होगा और 22 जुलाई को सायं 05.58 तक रहेगा। तीसरा योग आयुष्मान योग सायं 05. 58 से आरंभ होकर 23 जुलाई को दोपहर 02.36 पर खत्म होगा।
सावन सोमवार की तिथियां
22 जुलाई - पहला सोमवार
29 जुलाई -दूसरा सोमवार
05 अगस्त - तीसरा सोमवार
12 अगस्त - चौथा सोमवार
19 अगस्त - पांचवा सोमवार
Also Read
23 Nov 2024 10:30 AM
अगर कोई अपना चेंबर खोलता है या फिर प्रैक्टिस करता पाया जाता है तो उसको 5000 रुपये का जुर्माना देना होगा। और पढ़ें