सीपीसीबी के अनुसार, प्रदूषण का स्तर 'बहुत खराब' है। आनंद विहार में एक्यूआई 412, वसुंधरा में एक्यूआई 395, वैशाली का एक्यूआई 380 दर्ज किया है।
Ghaziabad-NCR AQI Today : जहरीली हवा से बिगड़ रहे हालात, जानें अपने इलाके का हाल
Nov 13, 2024 00:32
Nov 13, 2024 00:32
- बुजुर्गों, बच्चों और गर्भवती महिलाओं की सांसों पर खतरा बरकरार
- गाजियाबाद सहित एनसीआर में हवा की स्थिति खराब बनी हुई
- सर्द होते मौसम के साथ प्रदूषण से लोगों की समस्याएं बढ़ी
वायु प्रदूषण बढ़ने से लोगों की परेशानी बढ़ रही
सर्द होते मौसम के साथ वायु प्रदूषण बढ़ने से लोगों की परेशानी बढ़ रही है। सड़क पर निकल रहे लोग लंबे समय तक खांसी, आंखों में जलन और गले में संक्रमण से परेशान हैं। लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। आज मंगलवार को सुबह कई इलाकों में धुंध की चादर छाई हुई है।
धुंध की परत दिखाई दे रही
लोनी के आसपास के क्षेत्र में धुंध की परत दिखाई दे रही है। जहां एक्यूआई 390 दर्ज किया गया है। सीपीसीबी के अनुसार, प्रदूषण का स्तर 'बहुत खराब' है। आनंद विहार में एक्यूआई 412, वसुंधरा में एक्यूआई 395, वैशाली का एक्यूआई 380 दर्ज किया है। यह आकंड़े सुबह आठ बजे तक के हैं। दूसरी तरफ अब हिंडन में जहरीला झाग दिखाई दे रहा है। जिसकी वजह से नदी में प्रदूषण का स्तर बढा है।
निचले स्तर पर प्रदूषण कण होने के कारण
डॉक्टरों का कहना है कि मौसम सर्द होने के साथ वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ा है। निचले स्तर पर प्रदूषण कण होने के कारण लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। इसमें ऐसे लोग परेशान हो रहे हैं जिन्हें पहले कोई समस्या नहीं रही।
गाजियाबाद समेत एनसीआर में प्रदूषण का स्तर
सीपीसीबी के अनुसार मौसमी में बदलाव के चलते वायु गुणवत्ता में सुधार नहीं दिख रहा है। अभी हवा बेहद खराब है। गाजियाबाद का औसत एक्यूआई सोमवार की शाम 340 रहा। वहीं, गुरुग्राम में 290, ग्रेटर नोएडा में 280, नोएडा में 3960 एक्यआई रहा। इन शहरों में लोगों ने खराब हवा में सांस ली।
Also Read
14 Nov 2024 05:31 PM
जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बताया की पुस्तकों की हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है पुस्तके जीवन भर हमारा मार्गदर्शन करती है। और पढ़ें