गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक में बने कई बूथ खाली पड़े हैं। जीडीए हायर सेकेंडरी स्कूल में धीरे-धीरे लोग वोट डालने के लिए पहुंच रहे हैं।
गाजियाबाद उपचुनाव : खाली पड़े बूथ, सुस्त वोटिंग के बीच 11 बजे तक 12.87 प्रतिशत मतदान
Nov 20, 2024 12:43
Nov 20, 2024 12:43
- मतदाताओं में उपचुनाव को लेकर नहीं दिख रहा उत्साह
- कैला भट्टा जैसी जगहों पर बूथों पर परसा हुआ सन्नाटा
- युवाओं की अपेक्षा बुजुर्गों में दिख रहा मतदान के प्रति जोश
लाइन पार मतदाताओं में मतदान को लेकर उत्साह
शहर की अपेक्षा लाइन पार मतदाताओं में मतदान को लेकर उत्साह है। मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो चुका है जो शाम 5 बजे तक चलेगा। गाजियाबाद में मतदान के लिए बुजुर्ग मतदाता घरों से निकल कर बूथों पर जा रहे हैं। कैला भट्टा स्थित एक मतदान केंद्र पर बूथ खाली पड़े हैं।
वोट डालकर हाथ में लगा निशान दिखाया
गाजियाबाद के चौधरी छबील दास पब्लिक स्कूल में मतदान जारी है। यहां पर बुजुर्ग महिला सतबीरी ने अपना वोट डालकर हाथ में लगा निशान दिखाया। चौधरी छबील दास पब्लिक स्कूल में दिव्यांग मतदान केंद्र भी बनाया गया है। अकबरपुर बहरामपुर स्थित शन शाइन स्कूल में कड़ी सुरक्षा में मतदान चल रहा है।
क्रॉसिंग रिपब्लिक में बने कई बूथ खाली पड़े
गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक में बने कई बूथ खाली पड़े हैं। जीडीए हायर सेकेंडरी स्कूल में धीरे-धीरे लोग वोट डालने के लिए पहुंच रहे हैं। चौधरी छबील दास पब्लिक स्कूल को दिव्यांग मतदान केंद्र बनाया है। यहां पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था है। 86 वर्षीय नरेंद्र महेश्वरी को व्हीलचेयर से मतदान के लिए पहुंचे हैं।
गाजियाबाद के चौधरी छबील दास पब्लिक स्कूल में बने दिव्यांग बूथ पर बसपा प्रत्याशी पीएन गर्ग ने परिवार के साथ मतदान किया। मतदान के उन्होंने उंगली पर स्याही का निशान दिखाया। उपचुनाव को लेकर अभी कोई खास उत्साह मतदाताओं में नहीं दिखाई दे रहा है।
Also Read
20 Nov 2024 02:41 PM
"हमारा शौचालय, हमारा सम्मान" अभियान के लिए मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वच्छता समिति की बैठक का आयोजन किया गया। और पढ़ें