वाहन हिंडन एयरफोर्स गोलचक्कर से मोहननगर से मोहन मिकिन्स यू-टर्न से लिंक रोड होते हुए यूपी गेट होकर जाएंगे। हापुड चुंगी से राजनगर एक्सटेंशन की ओर सभी प्रकार के भारी व्यावसायिक वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।
Ghaziabad Route Diversion : हिंडन की ओर नहीं जा सकेंगे वाहन, छठ पर्व को लेकर किया रूट डायवर्जन
Nov 06, 2024 09:21
Nov 06, 2024 09:21
- आठ नवंबर की शाम तक रहेगा रूट डायवर्जन
- हिंडन नदी की ओर भारी व हल्के वाहन प्रतिबंधित
- वाहन न्यू लिंक रोड से एनएच-09 से होकर जाएंगे
पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान जारी किया
छठ पर्व पर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान जारी किया है। कल यानी (बृहस्पतिवार) से हिंडन नदी की ओर भारी व हल्के वाहन नहीं जा सकेंगे। रूट डायवर्जन सात नवंबर को दोपहर दो बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक और आठ नवंबर की सुबह तीन बजे से समाप्ति तक रहेगा। एडीसीपी यातायात पीयूष सिंह ने बताया कि छठ पर्व के लिए डायवर्जन लागू किया गया है।
चार पहिया वाहनों का रूट डायवर्जन
न्यू लिंक रोड डीपीएस सिद्धार्थ विहार बाया बस अड्डा/मेरठ तिराहा की ओर से हिंडन पुल की तरफ वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। वाहन न्यू लिंक रोड से एनएच-09 से होकर जाएंगे। मोहननगर की ओर से हिंडन पुल की तरफ निजी वाहन नहीं जा सकेंगे। ये वाहन करहेड़ा से नागद्वार होकर राजनगर एक्सटेंशन होते हुए जाएंगे। कनावनी की ओर से हिंडन पुल की तरफ निजी चार पहिया वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। ये वाहन वसुंधरा होकर जाएंगे।
भारी वाहनों के लिए ये है रूट प्लान
न्यू लिंक रोड डीपीएस सिद्धार्थ विहार, नया बस अड्डा मेरठ तिराहा की ओर से हिंडन पुल की तरफ किसी भी प्रकार के मोहननगर की ओर से हिंडन पुल की तरफ किसी भी प्रकार के व्यवासायिक वाहन नहीं जा सकेंगे। यह वाहन मोहननगर से लिंक रोड होते हुए यूपी गेट से एनएच-09 होकर जाएंगे। कनावनी की ओर से हिंडन पुल की तरफ किसी भी प्रकार के व्यवसायिक वाहन नहीं जा सकेंगे ।
मेरठ की ओर से आने वाले
मेरठ की ओर से आने वाले मेरठ तिराहा होकर मोहननगर/ सीमापुरी की ओर जाने वाले सभी प्रकार के व्यावसायिक वाहन एएलटी से हापुड चुंगी होकर डायमंड फ्लाईओवर से एनएच-09 होकर जाएंगे। वहीं, एएलटी चौराहा से राजनगर एक्सटेंशन की ओर परिचालन प्रतिबंधित रहेगा। वाहन हिंडन एयरफोर्स गोलचक्कर से मोहननगर से मोहन मिकिन्स यू-टर्न से लिंक रोड होते हुए यूपी गेट होकर जाएंगे। हापुड चुंगी से राजनगर एक्सटेंशन की ओर सभी प्रकार के भारी व्यावसायिक वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। ये वाहन एनएच-09 से होकर जाएंगे।
Also Read
6 Nov 2024 04:33 PM
हापुड़ बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अब तक अध्यक्ष पद पर दो उम्मीदवारों और सचिव पद पर एक उम्मीदवार सहित विभिन्न पदों के लिए कुल दस प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है। और पढ़ें