तेजस एक्सप्रेस के डिरेल होने से हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ है। मौके पर आरपीएफ और रेलवे के अधिकारी मौजूद है। बताया जाता है कि ट्रेन के पीछे लगेज के बाद कि बोगी के पहिये...
Ghaziabad News : गाजियाबाद में तेजस एक्सप्रेस की दो बोगियां पटरी से उतरीं
Jun 07, 2024 18:56
Jun 07, 2024 18:56
- सुबह 9.37 मिनट पर हुई डिरेल हुई तेजस एक्सप्रेस
- मौके पर आरपीएफ और रेलवे के अधिकारी मौजूद
- गाजियबाद रेलवे स्टेशन से 100 मीटर पहले हुआ हादसा
आरपीएफ और रेलवे अधिकारी मौके पर मौजूद
बता दें कि इस घटना के बाद मौके पर आरपीएफ और रेलवे के अधिकारी मौजूद है। बताया जाता है कि ट्रेन के पीछे लगेज के बाद कि बोगी के पहिये पटरी से उतरे हैं। जिस समय हादसा हुआ उस समय तेजस एक्सप्रेस दिल्ली जा रही थी। मौके पर पहुंचे अधिकारी घटना के बारे में छानबीन कर रहे हैं। यह भी पता लगाया जा रहा है कि कहीं इस घटना के पीछे कोई साजिश तो नहीं है।
गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार की सुबह तेजस एक्सप्रेस डिरेल हो गई, तेजस एक्सप्रेस की दो बोगिया गाजियाबाद स्टेशन से 100 मीटर पहले पटरी से नीचे उतर गई, डिरेल होने से कोई हताहत नहीं मिली सूचना@RailMinIndia #Ghaziabad #IndianRailway @OfficialUPMetro pic.twitter.com/SCx6JYo4A8
— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) June 7, 2024
काफी समय से कुछ असामाजिक तत्व निशाना बना रहे
बता दें तेजस एक्सप्रेस और वंदे भारत को काफी समय से कुछ असामाजिक तत्व निशाना बना रहे हैं। वंदे भारत में कई बार पथराव कर उसके शीशे क्षतिग्रस्त कर दिए गए थे। अब तेजस एक्सप्रेस का डिरेल होना कहीं हादसा या साजिश तो नहीं इसकी जांच के आदेश रेलवे ने दिए है।
Also Read
4 Jan 2025 03:56 PM
नमो भारत स्टेशनों को इस तरह से डिजाइन और निर्मित किया गया है कि वे जहां भी संभव हो, सार्वजनिक परिवहन के मौजूदा साधनों, जैसे बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और मेट्रो स्टेशनों से निर्बाध रूप से जुड़े रहें। और पढ़ें