सहारनपुर में अवैध घी-क्रीम का भंडाफोड़ : 11 क्विंटल से अधिक मिलावटी सामान जब्त, बिना लाइसेंस घर में चल रहा था कारोबार

11 क्विंटल से अधिक मिलावटी सामान जब्त, बिना लाइसेंस घर में चल रहा था कारोबार
UPT | खाद्य सुरक्षा विभाग को मिला अवैध घी-क्रीम

Jan 04, 2025 16:05

सहारनपुर के खाद्य सुरक्षा विभाग ने गांव पारली में एक घर पर छापेमारी कर मिलावटी घी और क्रीम का भंडार पकड़ा है। जांच में पाया गया कि यह काम बिना लाइसेंस चल रहा था...

Jan 04, 2025 16:05

Saharanpur News : सहारनपुर के खाद्य सुरक्षा विभाग ने गांव पारली में एक घर पर छापेमारी कर मिलावटी घी और क्रीम का भंडार पकड़ा है। जांच में पाया गया कि यह काम बिना लाइसेंस चल रहा था। विभाग की टीम ने छापेमारी के दौरान 11.35 कुंतल मिलावटी क्रीम और घी बरामद किया है। कार्रवाई के दौरान टीम ने कुल 9 सैंपल लिए हैं, जिन्हें जांच के लिए लैब भेजा गया है। अधिकारियों ने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

नकली घी और क्रीम पकड़ी
डीएम मनीष बंसल के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने गांव पारली में शुक्रवार देर रात छापेमारी की। जांच के दौरान एक घर में बिना लाइसेंस नकली क्रीम और घी तैयार किया जा रहा था। टीम को मौके पर मिलावटी घी और क्रीम बनते हुए मिला। इस छापेमारी में बेहट एसडीएम, आयुक्त खाद्य अशोक शर्मा और सहायक आयुक्त खाद्य पवन कुमार भी मौजूद थे। अधिकारियों ने कहा कि जांच पूरी होने के बाद दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।



जांच टीम ने लिए 9 सैंपल
टीम को मौके पर बड़ी मात्रा में तैयार घी, रिफाइंड तेल युक्त क्रीम, रिकंड मिल्क पाउडर, अन्य पाउडर सामग्री, और घी का एसेंस मिला। जांच टीम ने वहां से कुल 09 सैंपल लिए और 11.35 कुंतल मिलावटी क्रीम को नष्ट कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि सभी सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए हैं और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

खाद्य विभाग को पहले भी मिली थी शिकायत
खाद्य सुरक्षा टीम को गांव पारली में मिलावटी घी और क्रीम तैयार किए जाने की सूचना लंबे समय से मिल रही थी। इसी आधार पर टीम ने छापेमारी की, जहां पाया गया कि बिना किसी खाद्य लाइसेंस के यह काम बड़े पैमाने पर किया जा रहा था। जांच के दौरान टीम ने देखा कि घी और क्रीम बनाने में इस्तेमाल की जा रही सामग्री भी गुणवत्ता के मानकों पर खरी नहीं उतरी। सैंपलों को जांच के लिए लैब भेजा गया है।

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
मंडल सहायक आयुक्त खाद्य अशोक कुमार ने बताया कि थाना मिर्जापुर में इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस अब मुख्य आरोपी बिलाल और उससे जुड़े अन्य व्यक्तियों की तलाश कर रही है। अधिकारी ने बताया कि दोषियों को जल्दी गिरफ्तार किया जाएगा और इस अवैध कारोबार को पूरी तरह से समाप्त करने के लिए कदम उठाए जाएंगे।

Also Read

लड़की ने 42 लाख गंवाए तो सदमा बर्दाश्त नहीं कर सकी

6 Jan 2025 04:06 PM

सहारनपुर लॉटरी का चस्का जानलेवा : लड़की ने 42 लाख गंवाए तो सदमा बर्दाश्त नहीं कर सकी

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां साइबर ठगी का शिकार एक युवती ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। ठगों ने युवती को कॉल करके 42 लाख रुपये की लॉटरी निकलने का झांसा दिया और फिर उससे डेढ़ लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिए। और पढ़ें