Ghaziabad Police Encounter : गाजियाबाद में पुलिस मुठभेड़ में दो चेन लुटेरों को लगी गोली, तीन गिरफ्तार

गाजियाबाद में पुलिस मुठभेड़ में दो चेन लुटेरों को लगी गोली, तीन गिरफ्तार
UPT | गाजियाबाद में चेन लुटेरा गिरोह से मुठभेड़ के बाद बरामद बाइक।

Sep 13, 2024 20:50

चेन लूट गिरोह का सरगना आशु उर्फ समीर पर दिल्ली एनसीआर के थानों में लूट व चेन स्नेचिंग के करीब 26 मुकदमे दर्ज हैं।

Sep 13, 2024 20:50

Short Highlights
  • हिंडन बैराज के पास आरोपियों ने पुलिस पर की फायरिंग
  • जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने दो चेन लुटेरों को मारी गोली
  • सरगना आशु उर्फ समीर पर दिल्ली एनसीआर में दर्ज हैं 26 मुकदमे
Ghaziabad Police Encounter : गाजियाबाद में थाना इंदिरापुरम पुलिस की देर रात एनसीआर में चेन लूटने वाले गिरोह के साथ मुठभेड़ हो गई। जिसमें  सरगना सहिजत तीन लुटेरों को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर ​लिया गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हिंडन बैराज के पास चेन लुटेरों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो चेन लुटेरों के पैर में गोली लगी और वो घायल हो गए। 

चोरी की बाइक बरामद हुई
गिरफ्तार चेन लुटेरों के पास से सोने की चेन, नगदी के रूप में 32000 रुपये, तमंचा, कारतूस और चोरी की बाइक बरामद हुई है। चेन लूट गिरोह का सरगना आशु उर्फ समीर पर दिल्ली एनसीआर के थानों में लूट व चेन स्नेचिंग के करीब 26 मुकदमे दर्ज हैं।

ये तीन बदमाश हुए गिरफ्तार 
डीसीपी निमिष पाटिल ने बताया कि इंदिरापुरम ग्रीन बेल्ट रोड पर पुलिस टीम ने बाइक सवार आशु उर्फ समीर निवासी संगम विहार थाना तिमारपुर वजीराबाद दिल्ली, नौशीन पुत्र अकरम निवासी सुभाष मोहल्ला गोंडा थाना भजनपुरा दिल्ली और मो. आसिम पुत्र मोहम्मद इरफान निवासी संगम विहार थाना तिमारपुर वजीराबाद दिल्ली को गिरफ्तार किया।

तमंचा निकालकर पुलिस पर फायरिंग कर दी
आशु और नौशीन ने दिल्ली एनसीआर में चेन व मोबाइल लूट की घटना को कबूल किया है। डीसीपी ने बताया कि पूछताछ के बाद टीम आशु और नौशीन को फोन बरामद करने के लिए बताए गए स्थान पर ले गई। जहां पर दोनों ने झाड़ियों से तमंचा निकालकर पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने अपने बचाव में जवाबी फायरिंग की जिसमें आशु और नौशीन के पैर में गोली लगी। 

Also Read

जिला अस्पताल में रोज लग रहे 100 से अधिक एंटी रेबीज इंजेक्शन

17 Sep 2024 09:52 PM

मेरठ मेरठ में पिटबुल और रॉटविलर का बच्चों पर अटैक : जिला अस्पताल में रोज लग रहे 100 से अधिक एंटी रेबीज इंजेक्शन

कुत्तों के काटने की घटना से कॉलोनी वासियों में दहशत है। कोई अपने बच्चों को घर से बाहर नहीं निकलने दे रहा है। बता दें सूर्यापुरम कॉलोनी में छह महीने पहले कुत्ते के काटने से एक किशोर की मौत हो चुकी है।  और पढ़ें